Ankita Lokhande Viral Video

Ankita Lokhande का वीडियो हुआ वायरल – कहा बहन से करती है नफरत

Ankita Lokhande VIRAL VIDEO: पवित्र रिश्ता में अर्चना का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को आज कौन नहीं जानता | उन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शको के मन में अपनी एक खास और अलग पहचान बनाई है |पहले लोग अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को सिर्फ अर्चना के नाम से जानते थे पर अब उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है की लोग अब उन्हें उनके नाम से जानते है | अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का अर्चना का किरदार बहुत ज्यादा लोकप्रिय हुआ करता था |
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने लव लाइफ को लेकर भी बहुत चर्चित रहा करती है | हाल ही में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी की | शादी के बाद भी फैन फॉलोविंग कम नहीं हुई बल्कि और भी तेजी से बढ़ने लगी | अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन की जोड़ी को फैंस का बहुत ज्यादा प्यार और सम्मान मिला और इन दिनों अभिनेत्री अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है |

Ankita Lokhande का वायरल विडियो

वो इस तरह सोशल मीडिया पर छाई हुई है की फैंस उन्हें नजरअंदाज तो बिलकुल नहीं कर सकते | अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शूट खुद उनकी बहन अंकिता साहू ने किया है बात तब की है जब अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपने फॅमिली के साथ रेस्टोरेंट डिनर करने गयी थी तभी रेस्टोरेंट में अचानक से सोंग प्ले होता है और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे डांस करने लगती है | यह वीडियो हाल ही में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे की बहन अंकिता साहू के अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है | वीडियो के अंदर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का बहुत चुलबुला सा सवभाव नजर आया |
अंकिता साहू के वीडियो सोशल मीडिया पे शेयर करने के थोड़े समय बाद वीडियो तेजी से वायरल होने लगता हैं | अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के इस वीडियो को बहुत ज्यादा लाइक और अनगिनत कमैंट्स मिले है | कई लोगो ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉरवर्ड किया है | एक बात तो साफ़ है इस वीडियो में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के चुलबुले अंदाज़ को बहुत पसंद किया गया हैं | खबरों की माने तो अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इस बात से अपनी बहन अंकिता साहू से काफी नाराज है |
Ankit LOkhande
और गुस्से में आकर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपनी बहन अंकिता साहू से यह तक कह दिया की वो उनसे नफरत करती हैं |यह बात कितनी सच है और कितनी झूठ ये बात तो अभी हम इतने यकीन से नहीं कह सकते | अभिनेत्री अंकिता लोखंडे हाल ही में बाबा सिदिदकी की इफ्तार पार्टी में बनारसी ब्लैक साडी पहने नजर आयी |अभिनेत्री अंकिता लोखंडे बनारसी ब्लैक साडी के अंदर बहुत ही कमाल की लग रही थी |अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ इस पार्टी में फिल्मी जगत से जुड़े और भी कई बड़े सितारे नजर आये |
इस पार्टी का क्रेज तो अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के समेत बाकि फ़िल्मी सितारों में भी देखने को मिला | अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इस पार्टी में अपने हमसफ़र विक्की जैन के साथ आयी | दोनों की जोड़ी बहुत कमाल की और प्यारी लग रही थी |
Akshay Kumar

Akshay Kumar ने तंबाकू का समर्थन करने के लिए माफी मांगी, यह उनकी ब्रांड छवि के बारे में क्या कहता है?

Akshay Kumar ने तंबाकू का ad छोडने के मामले में क्या खा जानें| मशहूर हस्तियों के लिए तंबाकू ब्रांड एक

Urfi Javed New Dress

Urfi Javed ने दिया 440 वोल्ट का झटका, पर्पल कलर की बिकिनी में ट्रांसपेरेंट पैंट

जब Urfi Javed की बात आती है तो वह ड्रेस के मामले में हर सोच से परे कपड़े पहनने से नहीं हिचकिचाती हैं। इस बार भी जब उर्फी जावेद (Urfi Javed) पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं तो उनकी ड्रेस देख हर कोई हैरान रह गया. सामने आए वीडियो में उर्फी बिकिनी के साथ ट्रांसपेरेंट पैंट पहनकर होटल पहुंचीं.

Urfi Javed बैंगनी रंग की बिकिनी पहने हुए हैं

इस लेटेस्ट वीडियो में उर्फी जावेद पर्पल कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि इन कपड़ों को पहनकर उर्फी मुंबई के एक आलीशान होटल में भी गई थीं। जहां उर्फी को जिसने भी देखा वो बस उसे देखता ही रह गया.

Urfi Javed ने ट्रांस्परेंट पैंट पहनी

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने लुक को अलग करने के लिए ट्रांसपेरेंट पैंट पहनी हुई है। इसके साथ ही उनके लुक को कम्पलीट करने के लिए कान में हाई हील्स, ईयररिंग्स और बाल खोल रखे हैं।

Urfi Javed with amazing dress

इस तरह चला

वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने होटल में प्रवेश किया, आसपास के लोग उन्हें देखने लगे। हालांकि, उर्फी अपनी धुन पर चलती रही और लिफ्ट में चली गई। इसके बाद वो तुरंत बाहर आईं और पपराजी के सामने जमकर पोज देने लगीं.

शर्ट के बटन खोलें

इससे पहले उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उर्फी कैमरे के सामने सिर्फ व्हाइट कलर की शर्ट पहने नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने सफेद रंग की इस शर्ट के सामने से बटन खोले थे। जिसमें उनके क्लीवेज साफ नजर आ रहे थे. अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए उर्फी ने गले में हैवी चोकर स्टाइल नेकलेस पहना था। इसके साथ ही बालों का जूड़ा भी बनाया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘नो पेन एंड नो गेन।’ उर्फी के इस वीडियो पर राखी सावंत ने कमेंट करते हुए आग का इमोजी बनाया।