Gautam Gambhir vs Virat Kohli: लखनऊ और बेंगलुरू का मैच कैसे बना जंग का अखाड़ा, BCCI ने लगाई फटकार

Virat Vs Ghambhir: विराट कोहली और गौतम गंभीर(Virat Kohli Vs Gautam Gambhir) कहा जाता है कि दोनों का 36 का आंकड़ा रहता है| सर्च करो तो इन दोनों की लड़ाई के वीडियो तुरंत मिल जाती है| अब दोनों के बीच फिर से कहासुनी हुई है लास्ट आईपीएल के मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर बीच मैदान में भीड़ गए|

क्या हुआ था कल के मैच के शुरुआत में?

बात करें अगर मैच की तो मैच में कोहली फील्डिंग के समय बहुत एक्साइटेड लग रहे थे, साथ ही साथ उन्होंने क्रुणाल पांड्या का एक अच्छा कैच भी पकड़ा जिसके बाद वो कैच पकड़ने के बाद विराट कोहली(Virat Kohli Ab*sing video) अपनी खुशी का आनंद लेते हुए दिखे वो भी एक अलग ही अंदाज में. इस वाकिए के बाद जब LSG की तरफ से अमित बल्लेबाजी कर रहे थे तो तभी एकाएक उनके साथ भी विराट की तोड़ी बहुत बहस देखने को मिली थी.

क्या है पूरा मामला?

यह सारा मामला सोमवार को हुआ है आरसीबी और एल एसजी के मैच के बाद हुआ है| मुकाबले में बेंगलुरु ने लखनऊ को उसी के घर में 18 रनों से धूल चटाई| मैच के बाद सभी खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे, इसी दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली(Virat Kohli And Gautam Gambhir Fight Scenes) की किसी बात पर बहस हो गई| यह बहस इतनी तीखी हुई कि बाकी स्टाफ मेंबर्स और खिलाड़ियों को बीच बचाव में आना पड़ा| इसके वीडियोस और फोटोस काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं| वीडियो में साफ देख सकते हैं कि लखनऊ टीम के अमित मिश्रा और बेंगलुरु टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस बीच में बचाव के लिए आए|

Gautam Gambhir vs Virat Kohli

इस कहासुनी के बाद केएल राहुल कप्तान विराट कोहली से बात करते हुए दिखे

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई कहासुनी के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने विराट कोहली से बात की है| इसी दौरान कॉमेंट्री कर रहे सुरेश रैना से एंकर पूछती है कि यह दोनों आपस में क्या बात कर रहे होंगे? इसके जवाब में रहना मुस्कुराते हुए कहते हैं, वही बात जो अभी हम कह रहे थे| विराट राहुल से कह रहे होंगे कि मैंने कुछ नहीं किया, मैं तो ऐसा करता ही नहीं लेकिन मुझ से हो जाता है, यह विराट का जोश है मुझे लगता है कि आज मैच में रेफरी उनको बुलाएंगे क्योंकि जो आज हुआ यह स्पोर्ट्स में नहीं होना चाहिए, इंजॉय करना चाहिए|

Also Read: –Virat Kohli And Anushka Sharma को लंच डेट परी भारी, फैन्स ने लगाई भीड़

क्या रहा कल के मैच का हाल?

मैच की बात करें तो इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis Best Shots) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया| टीम ने 9 विकेट गंवाकर 126 रन बनाएं| कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने ही 40 बोलों में सबसे ज्यादा 44 रन मारे, विराट कोहली ने 31 रनों की पारी खेली, जबकि दिनेश कार्तिक ने 16 रन बनाए लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने 3 विकेट लिए जबकि अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट चटकाए|

लखनऊ के सामने 127 रनों का लक्ष्य था, कप्तान केएल राहुल(KL Rahul) मैच के दौरान चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए थे| अब ऐसे में वह सबसे देर में बैटिंग करने के लिए आए लेकिन फिर भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके, क्योंकि लखनऊ की पूरी टीम 108 रनों पर ही सिमट गई|

लखनऊ टीम के लिए कृष्णप्पा गौतम ने सबसे ज्यादा 23 रनों की पारी खेली और उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा पूरा नहीं कर पाया| बेंगलुरु के लिए कर्ण शर्मा और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज(Mohammed Siraj) और हर्शल पटेल(Harshal Patel) और मैक्स वेल(Glenn Maxwell) साथ ही साथ वानिंदू हसरंगा को एक-एक सफलता मिली

Leave a Comment