Akshara Singh New Viral Video : अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाल मचा रहा हैं
इस वीडियो में आप देख सकते हैं की बिल्कुल देशी लुक में एक नई नवेली दुल्हन की तरह कलर फुल साड़ी में बिलकुल मांग भाड़ा हुवा लाल सिंदूर से और गले में मंगल सूत्र में और Ankhiyan Ghayal Kare बलम जी के आंखिया घायल करे

Akshara Singh New Viral Video:अक्षरा सिंह अपने ख़ूबसूरती और अपने हॉटनेस की वजह से सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल्स और फैशन के वजह से सुर्खियों में रहती हैं और अपने वीडियो एल्बम और भोजपुरी फिल्म शूटिंग और अपने सेट से कुछ वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं और हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किये और फेंस ने खूब प्यार दिया | और कुछ ही देर में देखते देखते लाखों लाइक कमेंट का बरसात हो गयी हैं | इस वीडियो में आप देख सकते हैं की बिल्कुल देशी लुक में एक नई नवेली दुल्हन की तरह कलर फुल साड़ी में बिलकुल मांग भाड़ा हुवा लाल सिंदूर से और गले में मंगल सूत्र में और Ankhiyan Ghayal Kare बलम जी के आंखिया घायल करे इस गाना पर अपना अदा और लिप्सिंग से फेन्स को घायल कर रही हैं |
Akshara Singh New Song : अक्षरा सिंह जी का अगर ये गाना अभी तक नहीं सुने हैं तो सुन लीजिये क्यूंकि इस गाने में जो दिख रही हैं आप भी इनके दीवाने हो जायेंगे
View this post on InstagramYou May Like
ऐसे तो भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की किंग गर्ल के नाम से जानते हैं लोग और अपने बेवाक अंदाज से भोजपुरी इंडस्ट्री में राज कर रही हैं और अपने सुरीली आवाज से हमेसा अपने ओफ्फिसियल यूट्यूब चैनल के माध्यम से नए नए गाना रिलीज़ करती रहती हैं और ये जो गाना हैं Ankhiyan Ghayal Kare बलम जी के आंखिया घायल करे अक्षरा सिंह अपने यूट्यूब चैनल पर डालते ही गाना वायरल होने लगा हैं और इस गाना का जो गीतकार हैं वो मनोज जी ने दिया हैं और अक्षरा सिंह अपने एक्टिंग और डांस से तो भोजपुरी इंडस्ट्री में राज कर ही रही थी लेकिन अब अपने सुरीली आवाज से भी अपने फेन्स के दिलो पर राज करती हैं
Please Subscribe Us at Google News
![]()
Copyright © 2023, All Rights Reserved.