Neha Singh Rathore: यूपी में ‘का बा’ के बाद नेहा का दिल्ली अवतार आया सामने, अब दिल्ली के मुख्यमंत्री को कहा- ‘मफ़लर वाला के बंगला चमकेला चका-चक’…
लोक गायिका नेहा सिंह Neha Singh Rathore अपने नए गाने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सारा सुर्खिया बटोर रही है और यह गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग मे चल रहा है

दोस्तों बिहार की ‘का बा’ फ़ेम गर्ल आज कल फिर से चर्चाओं में बनी हुई है। वेसे तो नेहा हमेशा से ही अपने गाने और लिखने के अंदाज से छाई रहती है लेकिन एक बार फिर से उन्होंने अपने एक गीत के चलते अब दिल्ली के सीएम अरविदं केजरीवाल पर अपने शब्दों से प्रहार किया है| साथ ही साथ उन्होंने अपना एक नया विडिओ भी सोशल मीडिया पर साझा किया जो की कुछ ही समय में वायरल सा हो गया| बिहार लोक गायिका नेहा सिंह राठौर Neha Singh Rathore अपने वायरल हुए नए गाने के चलते सोशल मीडिया पर खूब सारी सुर्खिया बटोर रही हैं| साथ ही साथ यह गाना ट्रेंडिंग में भी चल रहा है|
अपने गाने ‘मफ़लर वाला के बंगला चमकेला चका चक’ के चलते लिया केजरीवाल को आड़े हाथ
नेहा के इस वाइरल में नेहा ने इस गाने मे गाया है की- मफलर वाला के बंगला चमकेला चकाचक, जिया करे धका-धक…
नेहा के इन गानों के चलते यूपी पुलिस ने उन्हे नोटिस भी थमाया था. यहाँ तक की नेहा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी को भी एक गाने के चलते सुर्खियों में ला खड़ा किया था.
जानते हैं मामला क्या है?
हुआ ये की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविदं केजरीवाल के घर का हालफ़िलहाल में रिनोवेशन हुआ था जिस पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही जा रही. लेकिन साथ ही साथ इसमें 8 लाख रुपये के तो केवल परदों की कीमत बताई गई है. जिसे लेकर भाजपा मंत्रिमंडल सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है. हालांकि इस बीच नेहा का ये गीत सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है.
You May Like
Also Read:- Neha Singh Rathore ने इंटरव्यू में कहा ‘भोजपुरी कोई मसाले की दुकान नहीं’
क्या है नेहा के गाने के पीछे का मकसद?
दोस्तों आपको बताते चलें की नेहा के इस वायरल गाने से नेहा ये बटन चाहती है कि आज तक मैंने ऐसी मरम्मत नहीं देखी थी| मफलर वाले का बंगला चमक रहा है. यहाँ पर मफ़लर वाले की तुलना केजरीवाल से की गई है| जिसे देखने के बाद नेहा कह रहीं हैं कि मेरा दिल धक-धक कर रहा है. नेहा यहीं पर नहीं रुकती और 8 लाख के परदे की बात छेड़ देती है और कहती है कि 8 लाख के परदे के बारे में सुनकर मैं चकित रह गई. आम आदमी की बात करने वालों ने ही सबको भरमा दिया.
विडिओ यहाँ देखें-
अईसन आम आदमी नाहीं देखनी अभीतक्क..!#nehasinghrathore #video #viral #viralvideo #aap #aamaadmiparty #politicalsatire #politics pic.twitter.com/LhONiR4CPc
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 28, 2023
दिल्ली ही नहीं बिहार सरकार पर भी टिप्पणी कर चुकी है नेहा
आपको बताते चलें कि रामनवमी जुलूस में हुई हिंसा की घटना को लेकर बिहार सासाराम और नालंदा चर्चाओं में बने हुए है. इस घटना को लेकर बिहार सरकार विपक्ष के निशाना साध रही है. इस घटना पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपनी गीत के माध्यम से नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर तंज कसा था। आपको बता दें कि नेहा के इस गाने का टाइटल है ‘चाचा-भतीजा के जाता में पीस रहल बिहार बा’ लेकिन वो यहीं पर नहीं रुकी आगे वो इस गीत में कहती हैं कि लग रहा है कि ये जंगलराज की आहट है. वहीं. हालांकि बिहार सरकार पर तंजनुमा इस गाने को लोग ढेर सारा प्यार दे रहें है और नेहा की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं|
Please Subscribe Us at Google News
Copyright © 2023, All Rights Reserved.