Mouni Roy ने दुबई में कातिलाना पोज में दिखीं, फैंस हुये बेहाल
Mouni Roy अभी दुबई में हैं और उन्होने कुछ बेहद ही हॉट और ग्लैमरस फोटोज शेयर किए हैं, जिनमें वो दुबई की गलियों में हॉट पेंट और कमर में क्लचर टाँगे दिख रही हैं ।

टीवी की नागिन Mouni Roy अपने बोल्ड लूक्स और क्रिएटिव ड्रेससिंग सैन्स के लिए जानी जाती हैं, अक्सर अपने फैंस के लिए वो अपने Instagram प्रोफ़ाइल पर फोटोज और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं, अभी कुछ देर पहले ही मौनी रॉथ ने कुछ फोटो शेयर किए हैं जीने वो दुबई के रोड्स पर पोज देती हुई नजर आ रही हैं ।
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने फोटोज सिर्फ 2-3 घंटे पहले पोस्ट किए हैं पर इन पोस्ट्स अपर ऑलरेडी लाखों लाइक्स और कामनेट आ चुके हैं और फाइस्न भी तरह तरह के मनेट किए जा रहे हैं ।
Mouni Roy का Bodysuit और एंकलबूट में जलवा
इन फोटो में साफ देखा जा सकता है की Mouni Roy काफी ज्यादा रिविलिंग लग रही हैं, में एक पर्फेक्ट बॉडीसूट और एंकललेंथ बूट में मौनी सच में दीवा लग रही हैं ।
पहले फोटो में तो मौनी ने इस बॉडी सूट के साथ जैकेट भी डाला हुआ है पर दूसरे फोटो में वो थोड़ा और खुली हैं, और साथ में इंका छोटा पर्स यानि क्लचर काफी मनमोहक लग रहा है ।

मौनी अपनी लंबाई के साथ ही इस ड्रेस में कहर बरपा रही हैं । उन्होने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है “दुबई नाइट्स एक्स”
और साथ ही अपने डिज़ाइनर और ड्रेस्सर को टैग भी किया है।
You May Like
कई फैंस तो इनके इस पोस्ट से पागल ही हुये जा रहे हैं एक यूजर ने कमेन्ट में लिखा ” किस किस ने ज़ूम किया ?”
एक दूसरे यूजर ने लिखा
“कपड़े छोटे हो गए हैं या पैर लंबे हो गए हैं जो भी हो ज़ेबरा लग रही हो .. इतनी लंबी इसीलिए हुई है की हांफे नजर रख सके ….
वहीं एक और यूजर ने लिखा
When she dies and get buried iam sure she won’t decompose as Plastic is not biodegradable.
इस साल Mouni Roy की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने कई झंडे गाद दिये उसके बाद से उनके पास फिल्मों और वेब सीरीज की भरमार है, फिलहाल एक्ट्रेस The वरGIN Tree में नजर आने वाली हैं । इसके साथ ही वो Dance India Dance Li’l Masters 5 की जज भी हैं।
Please Subscribe Us at Google News
Copyright © 2023, All Rights Reserved.