Pawan Singh पवन सिंह Tej Pratap Yadav तेज प्रताप के चरणों में क्यों बैठे, सच जानकर आप भी शॉकड रह जायेंगे

Pawan Singh क्यों तेज प्रताप यादव से कुछ दिन पहले मिले और चारों में बैठ गए

by
Published On June 10th, 2023 7:09 pm (Updated On June 10, 2023)

Pawan Singh : भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले (Pawan Singh) पवन सिंह जी का एक फोटो सोशल मीडिया बार आग की तरह फाइल रहा हैं | तेज प्रताप यादव से कुछ दिन पहले मिले थे और उस वॉक़्त पवन सिंह जी तेज परताप जी के पाओ के पास बैठ कर और उन के सामने झुक कर कुछ चर्चा हो रही थी | और उस फोटो के पोज में पवन सिंह उनके पैर पर झुक गए हैं तभी का एक फोटो लिया गया होगा और उस फोटो पर सोशल मीडिया पर तरह – तरह के कमेंट करने लगे लोग और कमेंट ऐसा-ऐसा कर रहे हैं की देख नहीं सकते लोग क्या बोल रहे क्या लिख रहे हैं |

इस फोटो पर पवन सिंह के जो विरोधी लोग हैं वो खूब जैम कर मजा ले रहे हैं और पवन सिंह (Pawan Singh) के फेन्स को ये बात जम नहीं रही हैं और वो पूरा सप्पोर्ट और पवन सिंह के इस फोटो पर आये हुवे प्रतिकिर्या पर विरोधी को मुँह तोर जवाब दे रही हैं |

मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर इस फोटो को किसी सोनू कुमार के ट्विटर हैंडल अकाउंट के जरिये पोस्ट किया गया | और सोनू तेज प्रताप जी के पार्टी RJD के समर्थक हैं |और फिर इस फोटो को देख कर लोग ऐसा बता रहे हैं की पवन सिंह की पवार सिज़ हो गया | पवन सिंह हमेशा से मंच पर बोलते आये हैं की भोजपुरी का पावर स्टार माय ही हु | माय जो करता हु वही और कलाकार करते हैं और करते आये हैं |

दरसल बात ये हैं की पवन सिंह जी राजनीती में अपना एंट्री करने वाले हैं | और कुछ दिन पहले ही बीजेपी के मंत्री नितिन गडकरी जी से मिले थे | और उस से पहले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात किये थे जो की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुवी थी |

इसी बिच तेज परताप जी जो की RJD के मंत्री जी से मिले और ये फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुवा हैं
आप क्या सोचते हैं अपनी राय जरूर बताये

पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपने इस फोटो प् र सफाई देते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा है

“वो हमारे बड़े भैया हैं, उनके चरणों में बैठ के आशीर्वाद लिए हैं, वो हमारे अग्रज कलाकार भी हैं

 

 

Please Subscribe Us at Google News Pawan Singh पवन सिंह Tej Pratap Yadav तेज प्रताप के चरणों में क्यों बैठे, सच जानकर आप भी शॉकड रह जायेंगे