क्यूँ हुईं Sapna Chaudhary आस्पताल में भर्ती – जानें क्या है वजह

by
Published On March 7th, 2022 7:48 pm (Updated On March 7, 2022)

Sapna Chaudhary सपना चौधरी को आस्पताल में भर्ती कराया गया, संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल मध्य प्रदेश में सपना चौधरी का अभी इलाज़ चल रहा हैं, और आज सपना चौधरी को आस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया हैं और ये सपना चौधरी का स्टेज प्रोग्राम हो रहा था की अचानक सपना को पेट मे दर्द होना सुरू हो गया, फिर तो प्रोग्राम मे उथल-पुथल मच गया और तुरंत पास के अस्पताल मे सपना को भर्ती कराया गया |

ये प्रोग्राम मध्य प्रदेश के सतना जिला के रामपुर बघेलान में हो रहा था और ये प्रोग्राम बिलकुल लाइव चल रहा था और लाइव शो पर जबर्दस्त गाना ‘दिल्ली की गर्मी’ इस गाने पर अपना ठुमका लगा रही थी और फिर डांस करते करते अचानक उनका तबीयत बिगर्ने लगा फिर तुरंत वाहा माजूद अपने टीम से कहा की मुझे बहुत पेट दर्द हो रहा हैं फिर तुरंत सपना को पास के हॉस्पिटल मे एड्मिट कराया गया|

Sapna Chaudhary आस्पताल में भर्ती

Sapna Chaudhary in hospital

फिर कुछ देर तक उनके टीम हॉस्पिटल में ही इंतजार किया और फिर उनका तबीयत में जैसे सुधार आया फिर सपना को डिस्चार्ज कर दिया गया | डॉक्टर ने काफी समय तक इलाज़ किया और कुछ-कुछ जांच कराने को कहा लेकिन सपना ने जांच कराने के लिए माना कर दिया फिर डॉ संतोष सिंह ने बताया की माइ अपने निगरानी मे काफी देर तक रखा |

डॉ संतोष सिंह ने कहा की कुछ जरूरी मैडिसिन और कुछ इंजेक्शन दिया गया और फिर कुछ देर बाद उनको रिलेक्स होने लगा और फिर डिस्चार्ज कर दिया गया और सपना ने कहा की माइ दिल्ली पंहुचकर आराम से अपना इलाज़ करवाऊँगी और डिस्चार्ज के बाद सपना दिल्ली के लिए वाहा से निकल गयी |

Please Subscribe Us at Google News क्यूँ हुईं Sapna Chaudhary आस्पताल में भर्ती – जानें क्या है वजह