Malaika Arora और Arjun Kapoor कर सकते हैं शादी Interview में हुआ खुलासा

by
Published On May 28th, 2022 12:41 pm (Updated On May 28, 2022)

बात की जाये इन दोनों बी -टाउन के फेमस कपल Malaika Arora और Arjun Kapoor की तो यह बात किसी से नहीं छुपी की दोनों एक दुसरे के साथ बेहद खुश हैं । अपने रिश्ते को पांच साल का वक़्त देने के बाद दोनों नतीजन इस रिश्ते को नयी रूपरेखा में बदल सकते हैं ।

इस कपल ने भले ही अपने रिश्ते पर पहले पर्दा डाला हो पर अब वो मीडिया के सामने अपने रिलेशनशिप को लेकर सहज हैं ।और हर समय पब्लिक को साथ में अच्छा रिस्पांस देते हुए नजर आते हैं ।

हाल ही में हुए इंटरव्यू में Malaika Arora से इस रिश्ते को लेकर सवाल किये गए जिस पर मलाइका (Malaika) ने बेजिझक जवाब दिए। उन्होंने बताया की अर्जुन (Arjun) उनके लिए परफेक्ट हैं यह ही उनका कॉन्फिडेंस और कम्फर्ट जोन को बढ़ाता है।

Malaika Arora

उन्होंने बताया की वे दोनों इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं। इस से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं ।

मलाइका (Malaika) ने अपनी शादी के सवाल पर कहा की वे अक्सर अपने फ्यूचर को लेकर बाते किया करते हैं और प्लानिंग भी ।
दोनों कई बार हंसी मजाक में अपनी मन की बात को साझा क्र दिया करते हैं । मलाइका (Malaika) ने कहा कि वे अर्जुन (Arjun) से कह चुकी हैं कि वह अर्जुन (Arjun) के साथ ही बूढी होना चाहती हैं ।

अपने डेली उपदटेस और डेट्स को लेकर ये कपल हमेशा चर्चा का विषय बना रहा है । देखते ही देखते बॉलीवुड का पावर कपल बन गया है।अब देखना यह है कि दोनों अपने इस रिश्ते को शादी की मोहर लगाते हैं। फैंस उनकी अगली प्लानिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Please Subscribe Us at Google News Malaika Arora और Arjun Kapoor कर सकते हैं शादी Interview में हुआ खुलासा