Home » Bollywood » Ananya Panday ने सोशल मीडिया पर वाइट ड्रेस शेयर कर मचायी हडकंप
Ananya Panday ने सोशल मीडिया पर वाइट ड्रेस शेयर कर मचायी हडकंप
by Rishita Gupta
Published On May 2nd, 2022 4:29 pm (Updated On May 2, 2022)
Instagram
Ananya Panday Shared white dress photo: वैसे तो बॉलीवुड ऐक्ट्रिस अनन्या पांडे की फैन फॉलोविंग काफी ज़्यादा है।उन्के एक दीदार के लिये फैन्स काफी ज़्यादा इन्तज़ार करते है।और वो अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए इंस्टाग्राम पर काफी ज़्यादा ऐक्टिव रह्ती है।और उनकी तस्वीरे काफी ज़्यादा वाईरल होती रहती है।और वो अपने बोल्ड अंदाज़ के लिये जानी जाती है। और इस बार इस तस्वीर में वो बेशक बहुत ही खूबसूरत दिख रही है पिक्चर देख कर आप भी रह जाएंगे दंग, उड़ जाएंगे आपके होश।
सोशल मीडिया पर छायी Ananya Panday
वैसे तो अनन्या पांडे (Ananya Panday ) आये दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉट,बोल्द और क्यूट तस्वीरे पोस्ट करतौ रहती है। और उनकी तस्वीरे काफी ज़्यादा वाईरल होती रहती है।हाल ही मे उन्के लेटेस्ट तस्वीर की बात करे उन्होने वाइट कलर की ड्रेस पहने नज़र आ रही है और गले मे मोटी सिल्वर कलर की चेन पहनी नज़र आ रही है। अनन्या (Ananya Panday ) अपने कम्पलीट लूक के लिये लाईट मके अप किया है। और बालो कों खुला रखा है।और वोह इस अन्दाज़ मे काफी खूबसूरत लग रही है।
अनन्या पांडे की इस तस्वीर मे वो डीप नेक ड्रेस पहनी हुइ नजार आ रही है। पहली तस्वीर मे अनन्या मिरर के सामने पोस देते हुए नज़र आ रही है। वही दूसरी तस्वीर मे ग्लमैरस लूक देते हुए नज़र आ रही है। अनन्या का ये ही अंदाज छु रहे है उनके फैन्स का दिल ।
ऐसे आया फैन्स का रेस्पोंस अनन्या के इस अनोखे अंदाज पर
जब भी अनन्या सोशल मीडिया पर तस्वीरे पोस्ट करती है। बहुत जल्दी लाखो लाइक्स मिलने लगते है। और वाईरल हो रही है। फैन्स भर भर के चोम्मेंत्स करते है।कोई कहता है स्टनिन्ग लूक,तो कोई गॉर्जियस लूकिं,नाइस पिक आदी कमेंट्स करते रह्ते है। और इंस्टाग्राम पर काफी ज़्यादा फोलोवेर्स है। और वो काफी ज़्यादा चर्चित रहती है।
Instagram
एक झलक जानिए अनन्या के करीयर के बारें में
चनकि पांडे की बेटी अनन्या पांडे का करीयर की बात करे तो उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर 2 जो की तारा सुतारिया और टाइगर श्रोफ्फ स्टरीयर थी करण जोहर ने प्रोडयुस किया है।और वोह पति पत्नी और वो कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकेर स्टरीयर थी और अनन्या पांडे (Ananya Panday ) काली पीली फिल्म मे भी काम किया है। उन्के साथ इशान खट्टर ने काम किया है।सुशाँत सिंह राजपूत की मृत्यू के बाद काफी डिफिकल्ट टाईम था।उन्हे उस वक़्त काफी ज़्यादा ट्रॉल किया जा रहा था क्यू की गॉडफाथर की वजह से।अनन्या पांडे अक्सर रेस्तौरेंत जिम के बाहर मीडिया को स्पॉट देती हुई नज़र आती है।
महामारी के दौरान भी Ananya Pandayने शूटिंग:
Bollywood ऐक्ट्रिस अनन्या पांडे (Ananya Panday ) ने कहा के हम काफी लकी है के हमे महामारी के दौरान शूटिंग करने का मौका मिला।हालाकि हमारी सुरक्षा का काफी कड़ा इन्तज़ाम किया हुआ था।वहा ज़्यादा आने जाने की इजज़ात न्ही थी। में खुद्को काफी लकी समझती हूं क मुझे दीपिका मैम के साथ करने का मौका मिला।मै काफी ज़्यादा आश्चर्य हुई थी जब मुझे ये रोल मिला।मै फिल्म के प्रोडउसर है शकुन बत्रा मै उन्के फैन रही हूं। इस फिल्म मे मेरा केरेक्टर काफी मैच्योर और जटिल है।