सपना चौधरी के खिलाफ 50 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

हरियाणवी डांसर और कलाकार सपना चौधरी के खिलाफ एक कंपनी ने 50 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है।
दर्ज रिपोर्ट में सपना चौधरी के अलावा उनकी मां, भाई और भाभी पर भी आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में पुलिस जल्द ही सपना चौधरी से पूछताछ कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में एक कंपनी की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि सपना चौधनी ने करीब दो साल पहले उनसे एक करार किया था। इसके लिए उन्होंने 50 लाख रुपये कंपनी से लिए थे। आरोप है कि रुपये लेने के बाद सपना चौधरी ने करार को तोड़ दिया। हालांकि इस संबंध में अभी सपना चौधरी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा जल्द ही इस मामले में सपना चौधरी से पूछताछ कर सकती है। यहां बता दें कि सपना चौधरी के डांस वीडियो के दुनियाभर में दीवाने हैं, उनका हर वीडियो लाखों बार देखा गया है। इसके अलावा सपना चौधरी टीवी के चर्चित शो बिग बास में भी प्रतिभाग कर चुकी है। इसकी वजह से उनकी फैन फालोइंग में तेजी के साथ इजाफा हुआ है।
You May Like
Please Subscribe Us at Google News
Copyright © 2023, All Rights Reserved.