विदेशी माडल डेमी रोज (Demi Rose)का कातिलाना अंदाज हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल

by
Published On February 11th, 2021 3:54 pm (Updated On May 20, 2021)

सोशल मीडिया पर इन दिनों विदेश माडल डेमी रोज धमाल मचा रही हैं। वह अपने चाहने वालों के लिए रोजाना एक से बढ़कर एक फोटो अपलोड कर रही हैं। उनकी फोटो को लाखों लोगों द्वारा देखा जा रहा है और उन्हें पसंद किया जा रहा है। डेमी रोज अमरिका की 25 वर्षीय माडल हैं, जो माडलिंग से ज्यादा इंस्टाग्राम पर अंग प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं।

Demi rose model

इंस्टाग्राम व फेसबुक पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं। डेमी रोज का कहना है कि वह एक सुपर हीरो बनना चाहती थीं, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका। इसके बाद उन्होंने माडलिंग की दुनिया में कदम आगे बढ़ा दिए। डेमी रोज इंस्टाग्राम पर हमेशा ही एक्टिव रहती हैं।

Demi rose model gazeta post

 

Please Subscribe Us at Google News विदेशी माडल डेमी रोज (Demi Rose)का कातिलाना अंदाज हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल