The Kashmir Files Controversy: स्वरा भास्कर और नदव लैपिड ने फिल्म को अभद्र बताया और बुरे फंसे

The Kashmir Files Controversy: 'द कश्मीर फाइल्स' के एक्टर अनुपम खेर और फिल्म के डाइरेक्टर 'विवेक अग्निहोत्री' ने अपना दुखा और आक्रोश टिवीटर पर शेयर किया है । वहीं बॉलीवुड के नागिन के रूप में जानी जाने वाली स्वरा भास्कर' ने नदव लैपिड के टिप्पणी को सही बोला है ।

IMG 20230425 075629 Scaled
by Published On November 30th, 2022 2:00 pm (Updated On November 30, 2022)

The Kashmir Files Controversy:द कश्मीर फाइल्स के साथ साथ हजारों कश्मीरी पंडितों की मौत की हुई बेइज्जती । गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में द कश्मीर फाइल्स को बेहूदा और अभद्र फिल्म कहा गया ।

सो कॉल्ड इंटेलेक्चुवल बॉलीवुड वाले न सिर्फ चुप-चाप बैठे रहे बल्कि, बेइज्जती करने वाले के लिए तालियाँ भी बजाई ।

बॉलीवुड वालों को तो छोड़िए वो तो अर्बन-नक्सल से कम नहीं, लेकिन यूनियन मिनिस्टर अनुराग ठाकुर भी बेइज़्ज़त करवाने में शामिल दिखे । स्पेनिश और अन्य भाषा में बनी फिल्मों को मिली तालियाँ तो रियल incident पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मिली सिर्फ गालियां ।

गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के जूरी फिल्ममेकर नदव लैपिड ने कहा बेहूदी, अभद्र और प्रोपगंडा फिल्म है ‘द कश्मीर फाइल्स’, इस फिल्म को इस बड़े समारोह में दिखाना भी सही नहीं है ।