Deepika Padukone (दीपिका पादुकोण) का ब्लैक लव उड़ा दिए सबके होश

कांस फेस्टिवल के इस रील फ़्लैश में Deepika Padukone (दीपिका पादुकोण) का एक और नया लुक सामने आया जिसमे Deepika (दीपिका) अपने ब्लैक एंड ब्यूटीफुल अंदाज में नजर आ रही हैं
Deepika (दीपिका) बेहद खूबसूरत लग रही हैं रेड कारपेट पर उनका जलवा डे बाये डे बढ़ता चला जा रहा है Deepika (दीपिका) हमेशा से अपने बोल्ड लुक और स्मार्ट ड्रेस्ड सेंस के लिए जनि जाती हैं
Deepika (दीपिका) ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपना ये लुक शेयर किया है जिसमे वह पोज़ देती हुई दिखाई दे रही हैं
Deepika (दीपिका) ने ब्लैक कलर का प्लेन गाउन पहना है जिसके स्लिप शोल्डर्स हैं Deepika (दीपिका) ने इस ड्रेस को फुल स्लीव के साथ डिज़ाइन करवाया है
साथ ही Deepika (दीपिका) ने ज्वेलरी में डायमंड नेकपीस पहना है इसी के साथ डायमंड के एअर्रिंग भी पहने हैं Deepika (दीपिका) ने अपने हाथ में लॉन्ग नेल्स के साथ डायमंड रिंग पहनी है जो बहुत ही रॉयल लुक दे रही है
Deepika (दीपिका) का बॉडी लैंग्वेज ही उनका स्टाइल है वो जो भी पहने अपने आप में आइकोनिक ही होता है
You May Like
Deepika Padukone (दीपिका पादुकोण) ने अपनी हेयर स्टाइल को सुपर स्टाइल किया है लौ मेस्सी बन के साथ लेकिन ये बन सामन्यतया से बिलकुल अलग स्टाइल किया हुआ दिखाई दे रहा है
उनके इस क्लासी और फ्रेश लुक को जितनी बार देखा जाये उतना ही कम है Deepika (दीपिका) ने अपने इस लुक को ब्लैक हाई हील्स के साथ कम्पलीट किया है
इस पूरे रॉयल लुक को ग्रेस देता है उनका ग्लॉसी मेक अप जिसमे उन्होंने रेड कलर की बोल्ड लिपस्टिक लगायी है
शी इस द वन ।
Please Subscribe Us at Google News
Copyright © 2023, All Rights Reserved.