मीका सिंह और सपना चौधरी एक साथ लाइव शो पर धधमाके दार डांस किया “तेरी आंख्या का यो काजल” इस सॉन्ग पर

0d4250e2380244463cfedc078c240a63
by Published On December 3rd, 2021 8:19 am (Updated On December 3, 2021)

सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) हाल मे ही एक स्टेज शो की हैं और उनके फेंस तो हमेसा की तरह दीवाने और दिल मे बेचानी सी बनाए बैठे रहते हैं क्यूंकी सपना जी के ठुमके भरे देसी अंदाज ही रहता हैं इस लिए तो देसी क्वीन के नाम से उनके फेंस बोलते हैं और सपना जी के ठुमके का क्रेज़ इतना होता हैं की इसका अंदाज आप उनके स्टेज शो से ही लगा सकते हैं उनके शो मे इतनी भीड़ होती हैं की भीड़ को संभालना मुश्किल रहता हैं क्यूंकी सपना (Sapna Stage Show) जी के फेंस उनको एक झलक देखने के लिए कितनी बेचाईन होते रहते हैं और हाल मे ही आप देखे होंगे जो की सपना जी अपना एक स्टेज शो का विडियो शेर किए थी जिस मे कितनी भीड़ और उनके फेंस का जज्बा गज़ब का रहता हैं कहा कहा से फेंस शो देखने आते हैं

अभी वाला शो जिसमे मीका सिंह (Mika Singh) और सपना जी ठुमके लगा रहे हैं फेंस तो लगता था की स्टेज हिला दिया हैं गज़ब का शो रहा और इस शो मे सपना जी का ड्रेस क्या लग रही थी चमकती सारी और उसपर देसी ठुमके वाह स्टेज हिला देने वाला शो था फारुक शो और गाना भी सपना जी के ही एल्बम का था तेरे आंख्या का यो काजल’ (Haryanvi Song Teri Aakhya Ka Yo Kajal) इस गाने पर ठुमके जबर्दस्त दिये हैं और उस पर सारी वो भी सिल्वर रंग की शिमरी सारी क्या कयामत ढा रही थी और इस गाने पर मीका सिंह जी भी खूब एंजॉय किए खूब झूमे मस्ती किए और कुछ सेकंड की विडियो सोश्ल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा हैं लोगो के लाइक कॉमेंट बढ़ते ही जा रहे हैं लाखो मे व्यू आ रहे हैं और फेंस गज़ब गज़ब के कॉमेंट दे रहे हैं

Sapna Chaudhary-mika singh-1 Sapna Chaudhary-mika singh-1 Sapna Chaudhary-mika singh-1 Sapna Chaudhary-mika singh-1

You May Like

कुछ दिन पहले भी एक स्टेज शो का विडियो शेर किया था सपना जी ने एक हरयानवी गाना पर ‘जब निकले घूंघट काड़ के चांद तेरे आगे घुटने टेके’ इस गाना पर भी खूब डांस झूमती हुवी दिख रही हैं और स्टेज पर एंट्री की स्टाइल क्या गज़ब की थी बिलकुल घूँघट उठाते हुवे और गाना जैसे जैसे चलता गया

सपना जी अपना डांस का कमाल दिखते गयी और इस गाने पर तो शूट सलवार और वो भी काले कलर का खूब जाम रही थी और उस मे बिलकुल ही देसी हरयानवी लग रही थी और ये विडियो सोश्ल मीडिया मे शेर होते ही वारयल होने लगा और व्यू लाखो मे आने लगे

Please Subscribe Us at Google News मीका सिंह और सपना चौधरी एक साथ लाइव शो पर धधमाके दार डांस किया “तेरी आंख्या का यो काजल” इस सॉन्ग पर