Mani Ratnam की Ponniyin Selvan होगी आज पैन इंडिया पर रिलीज़

46450e73c75c19b2f8d621444f079b77
by Published On September 30th, 2022 11:51 am (Updated On September 30, 2022)

तमिल के फेमस निर्माता निर्देशक मणिरत्नम Mani Ratnam अपनी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन Ponniyin Selvan को जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ करने की तैयारी में है। इस फिल्म के लिए निर्देशक निर्माता मणिरत्नम ने चियाँ विक्रम ,ऐश्वर्या राइ बच्चन, कार्थी और तृषा कृष्णम को लीड रोल में रखा है।

मणिरत्नम Mani Ratnam की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन Ponniyin Selvan के लिए ऑडियंस काफी जयादा एक्ससाइटेड है। इस फिल्म की कास्ट को देखते हुए ऑडियंस ने पहले से ही फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग करवाना स्टार्ट कर दिया है। और एडवांस बुकिंग के आंकड़े चौकाने वाले है।

यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर रिलीज़ की जाएगी। फिल्म को 5 भाषाओ में रिलीज़ किया जाएगा : तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा। इस फिल्म को मिलने वाला रिस्पांस पैन इंडिया लेवल पर है।

फिल्म की एडवांस बुकिंग के आकड़े की कमाई करोड़ो में गयी है। इस फिल्म के एडवांस बुकिंग से होने वाली कमाई की मीडिया ने एक रिपोर्ट पास की है जिसके अनुसार फिल्म के टिकिट बिक्री की कमाई 11.5 करोड़ रूपए है।

Ponniyin Selvan आज होगी रिलीज़:

Ponniyin Selvan

You May Like

जिसका मतलब है की फिल्म की करीब 9 लाख की टिकिट अभी तक बिक चुकी है। फिल्म रिलीज़ होने के पहले ही करोड़ो की कमाई कर चुकी है जिसे देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है की फिल्म सुपर डुपर हिट होने वाली है। फिल्म को आज रिलीज़ किया जाएगा लेकिन एडवांस बुकिंग के आंकड़े कभी भी चेंज हो सकते है।

और पढे:Pushpa 2 का First Look जल्द ही होगा रिलीज़

इस फिल्म के बज को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा की पूरा इंडिया इस फिल्म को देखने के लिए काफी जयादा बेताब है। फिल्म की शानदार एडवांस को देखकर यह बात भी कन्फर्म की जा सकती है की फिल्म ओपनिंग डे पर ही 14 करोड़ रूपए कमा लेगी।

इस वक़्त फिल्म पोन्नियिन सेलवन Ponniyin Selvan और ऋतिक रोशन ,सैफ अली खान की फिल्म विक्रम विधा के बिच काफी जबरदस्त तकर चल रही है। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम विधा भी जल्द ही रिलीज़ होने वाली है।

विक्रम विधा की अब तक की कमाई १ करोड़ से ऊपर की है। ये आकड़े एडवांस बुकिंग के बेस पर किये गए है। इस वक़्त मणिरत्नम Mani Ratnam की फिल्म विक्रम विधा से कुछ ही कदम की दुरी पर है। लेकिन पॉसिबिलिटी इस बात की है पोन्नियिन सेलवन Ponniyin Selvan विक्रम विधा को पीछे छोड़ देगी।

Please Subscribe Us at Google News Mani Ratnam की Ponniyin Selvan होगी आज पैन इंडिया पर रिलीज़