कैटरीना कैफ – विक्की कौशल (Katrina Kaif and Vicky Kaushal) शादी और संगीत सेरोमानी की तारीख और अपडेट

0d4250e2380244463cfedc078c240a63
by Published On November 29th, 2021 7:13 am (Updated On November 29, 2021)

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड (Bollywood) की सब से बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस मे से एक हैं और कैटरीना का निक नाम कैट, कैटी, काटज़ भी हैं और कैफ एक्टिंग से पहले कुछ समय तक मोडलिंग भी की हैं और फिर बॉलीवुड मे उनको एक ब्रेक मिला सन 2003 मे फिल्म डेब्यू बूम (Boom) और इस फिल्म मे उनके साथ एक्टर गुलशन ग्रोवर थे और पहला फिल्म मे ही बोल्ड सीन की थी और हॉटनेस की तो बात ही अलग था और आडियन्स तो अचंभित हो गए जब की महज 19 साल की सिर्फ थी कैटरीना और फिर खूब धूम मचा दी बॉलीवुड में जो की उस टाइम की बोल्ड फिल्म थी और हॉटनेस होने के चक्कर में तो आडियन्स के पसीने ला दी थी मीडिया मे खूब बोल्ड तस्वीर के साथ सुरखिया बटोर रही थी और एक्टिंग से पहले लंदन मे रहती थी तो उस टाइम मोडेलिंग करते टाइम बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डाइरेक्टर कैजाद मुस्ताद की नजर परी और तभी कैजाद मुस्ताद ने सोच लिया और फिर कर दिया बूम फिल्म के लिए ऑफर और कैटरीना ने भी मौका का फ़एडा उठाया एक्सैप्ट कर लिया ये फिल्म को

बूम फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं दिखा पाया लेकिन कैटरीना कैफ ने अपने बोल्ड सीन्स कर के आडियन्स के दिल मे एक अलग ही क्रेज़ बना लिया और इस फिल्म मे बॉलीवुड के बड़े बड़े एक्टर सामील थे ये लोग अमिताभ बच्‍चन, गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, जीनत अमान भी कटरीना कैफ के साथ लीड में थीं। और इस फिल्म के बाद तो और भी ऑफर सब आने लगे साउथ फिल्म मे से भी खूब ऑफर आया और साउथ फिल्म भी काफी की कैफ ने और इस के बाद एक पर एक फिल्म बॉलीवुड मे की और काफी फिल्म ब्लॉग बास्टर भी रही हैं

और फिर कैटरीना कैफ का अफेयर भी कुछ बॉलीवुड के एक्टर के साथ रहा जिस मे नाम आते हैं सलमान खान और रणवीर कपूर काफी टाइम तक चला अफेयर सब ठीक ठाक ही रहा बट लंबे वक़्त तक नहीं चला और शादी का भी आफ़वा आता रहता था बट शादी भी नहीं हुआ और फिर कुछ टाइम से कैटरीना का अफेयर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ चलने लगा और काफी टाइम तक चला और अच्छा रहा एक दूसरे को समझे और अब शादी भी कर रहे हैं |

Katrina Kaif and Vicky Kaushal -2

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif and Vicky Kaushal) के संगीत सेरोमानी (Sangeet Ceremony) को कोरियोग्राफ फराह खान (Farah Khan) और करण जौहर (Karan Johar) करेंगे और संगीत सेरोमानी की तारीख खबरों के मुताबिक 7 दिसंबर को होगा और बहुत बड़े स्तर पर होने जा रहा हैं और कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का वो लम्हे वो रात सब से बड़ा ग्रांड रहेगा

You May Like

खबरों की माने तो शादी 9 दिसंबर को होगी सगाई, मेहंदी और संगीत समारोह 7 और 8 दिसंबर को होगा

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif and Vicky Kaushal) सब से पहले कोर्ट मे शादी करेंगे

कुछ दिन पहले खबरों मे और सोश्ल मीडिया पर कैटरीना और विक्की के शादी का ड्रेस सब्यसाची डिजाइन कर रहे हैं और राजस्थान मे भव्य तरीके से शादी होंगे.

कैटरीना और विक्की के शादी का पूरा बॉलीवुड मे खूब चर्चे मे हैं और सोश्ल मीडिया पर खूब जोरों सोरों से हैं क्यूंकी इन दोनों की शादी की तारीख क्या हैं कौन सी लोकेशन हैं कौन-कौन गेस्ट आ रहे हैं ये सब आडियन्स फेंस के मन मे चल रहे हैं

कैटरीना और उनकी ममी आज कल शॉपिंग पर खूब जाती हैं

क्यूंकी शादी की तयारी खूब ज़ोर से चल रही हैं और आज यू हुआ की जब शॉपिंग करने निकली कैफ अपने ममी के साथ तो आज उनका फोन रोड पर गिर गया गारी का दरवाजा बंद करते समय तो लोग विडियो बनाने लगे और भिन्न-भिन्न प्रकार के कमेंट सोश्ल मीडिया पर कर रहे हैं। और अभी तक कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अधिकारी रूप से बताए नहीं है लेकिन खबर पक्की हैं और आज कल सोश्ल मीडिया पर रणबीर कपूर और विकी कौशल की एक फोटो वायरल हो रही हैं और फोटो के एकोर्डिंग ये लोग कुछ बात कर रहे हैं और दोनों खूब हश रहे हैं खुस हैं तो आडियन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अब देखते हैं कौन-कौन से गेस्ट आ रहे हैं आगे की खबर मे बताएँगे।

Please Subscribe Us at Google News कैटरीना कैफ – विक्की कौशल (Katrina Kaif and Vicky Kaushal) शादी और संगीत सेरोमानी की तारीख और अपडेट