करण जोहर ने किया Govinda Naam Mera का ऑफिसियल अनाउंसमेंट – किरदारों की तस्वीर के साथ डाला कैप्शन

46450e73c75c19b2f8d621444f079b77
by Published On May 30th, 2022 3:36 pm (Updated On May 30, 2022)

करण जोहर (KARAN JOHAR) ने अपनी नयी फिल्म गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera) की ऑफिसियल अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म में करण जोहर ( KARAN JOHAR ) ने विक्की कौशल ( VICKY KAUSHAL ) , किआरा अडवाणी ( KIARA ADVANI ) और भूमिका पेंडिकर ( BHUMI PEDNEKAR ) को एहम भूमिका के रोल को करने के लिए चुना है।

ये मूवी एक फॅमिली ड्रामा मूवी होगी जिसमे हमे पति पत्नी और वो देखने को मिलेगी। करण जोहर ( KARAN JOHAR ) ने इस फिल्म का पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए करण जोहर ( KARAN JOHAR) लिखते है मिलिए गोविंदा वाघमारे से ! सोने जैसा दिल और डांस मूव है बोल्ड ।

पेश है # Govinda Naam Mera जहां होगी अनलिमिटेड हसी ,कन्फ्यूजन और अराजकता।इस पोस्टर में विक्की कौशल ( VICKY KAUSHAL ) ने रेड एंड व्हाइट शर्ट पहनी हैं इसके अंदर उन्होंने नारंगी रंग की टीशर्ट और डेनिम पहना हुआ है. विक्की कौशल (VICKY KAUSHAL ) डांस का स्टेप करते नजर आ रहे हैं.

दूसरे ट्वीट में करण जौहर (KARAN JOHAR )ने भूमि पेडनेकर ( BHUMI PEDNEKAR ) का पोस्टर शेयर किया, जिसमें वो ब्लू एंड ग्रीन साड़ी में नजर आ रही हैं उन्होंने अपने बालों में लाल गुलाब का फूल भी सजाया हुआ है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए करण जौहर ( KARAN JOHAR ) ने लिखा, “श्रीमती वाघमारे एक ऐसी शक्ति हैं जिन्हें माना जाना चाहिए!

इनसे मिलिए गोविंदा मेरा नाम में”। तीसरे पोस्टर के जरिए एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ( KIARA ADVANI ) को इंट्रोड्यूज किया, जिसमें वो पीले रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं उनका लुक बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रहा है.

You May Like

Govinda Naam Mera

इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होने लिखा, “बिना कुछ ट्विस्ट के क्या कोई कहानी है..और जब वे ट्विस्ट किसी खूबसूरत महिला लेकर आए.. देखिए एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज गोविंदा मेरा नाम” |

इस पोस्ट को शेयर करते हुए करण जोहर ( KARAN JOHAR )ने फिल्म से जुड़े कई राज खोल दिए है। करण जोहर ( KARAN JOHAR )ने अपनी फिल्म के तीनो किरदारों के रोल को सबके सामने खोल दिया है। इस फिल्म में पति कौन होगा ,पत्नी कौन होगी और वो कौन होगा इस बात से अब कोई अनजान नही है।

साथ ही इसके करण जोहर ( KARAN JOHAR )ने ये बात भी स्पस्त की है फिल्म में हमे विक्की कौशल ( VICKY KAUSHAL )का डांस और उनके बोल्ड मूव देखने को मिलेंगे ,साथ ही इसके साथ देखने को मिलेगा फॅमिली ड्रामा जो की कॉमेडी के साथ भरपूर होगा साथ ही इसके हमे यह बहुत सारा कन्फ्यूजन भी देखने को मिलेगा।

इस बात से एक बात तो स्पस्ट है की इस फिल्म में हम कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो की कहानी देख सकते है।

Please Subscribe Us at Google News करण जोहर ने किया Govinda Naam Mera का ऑफिसियल अनाउंसमेंट – किरदारों की तस्वीर के साथ डाला कैप्शन