सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

by
Published On February 27th, 2021 9:25 am (Updated On May 20, 2021)

अचलगंज उन्नाव। पांच दिनपूर्व मार्ग दुर्घटना में घायल फैक्ट्री जा रहे साइकिल सवार मजदूर की शुक्रवार को उपचार के दौरान लखनऊ मेडिकल कालेज में मौत ही गयी। मुवावजे को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने बन्थर स्थित मॉडल एक्जिम टेनरीके गेट पर शव को रख कर प्रदर्शन किया । थाना क्षेत्र के बन्थर के मजरा लाऊ खेड़ा निवासी कमलेश 45 पुत्रराम बहादुर यादव सोमवार की सुबह साइकिल से यूपीएसआईडीसी स्थित मॉडल एक्जिम टेनरी में मजदूरी करने जा रहा था। लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राज मार्ग से जैसे ही। वह यूपीएसआईडीसी की ओर मुड़ा। सामने से रहे बाइक सवार ने कमलेश को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कमलेश बुरी तरह घायल हो गया ।फैक्ट्री प्रबन्ध तंत्र ने कमलेश को कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन स्थित गम्भीर देख कर परिजन उसे लखनऊ मेडिकल कालेज ले गये ।जहां उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह उसकी मौत होगयी। लखनऊ से पोस्टमार्टम के पपहुंचश्चात शव मिलने पर परिजनों व ग्रामीणों ने शव को फैक्ट्री गेट पर रख कर हंगामा किया ।सूचन पर इंस्पेक्टर अतुल तिवारी, बदरका चौकी इंचार्ज वीर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर गए

Please Subscribe Us at Google News सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत