Tata की Sumo, फिर से Mahindra की Bolero, और Scorpio को चुनोती देने के लिए मार्केट मे उतर गई हैं. जैसा की आप जानते है की मजबूती की मिसाल Tata, और Tata का नया मॉडेल लेकर आई है जिसका नाम हैं Tata Sumo.
गाड़ियों की बात करें तो यह गाड़ी Mahindra Bolero और Scorpio को टक्कर देती नजर आएगी, आज कल हर घर मे 4 वहेलेर की जरूरत और डिमांड बड़ती नजर आ रही है, लोगों को मजबूत, सस्ती, और टिकाऊ गाड़िया चाहिए,
जिसके लिए हम यह न्यूज लेकर आए है, यह आपको Tata की Sumo आपके अपने बजट मे लेने का मोका तो देगी ही, साथ ही आपको कम्फर्ट और मजबूती भी देगी।
देखने मे यह Tata Sumo लोगों को एक झलक मे पसंद आ जाती है, जिसका करण की बनावट, डिजाइन और इसकी इन्टीरीअर हैं, बेठने की बात करें तो, आपको इसमे 9 सीट मिलने वाली है,जो की इस बजट मे मुस्किल ही देखने को मिलती है,
9 सीट होने के बाद भी आपको इसमे, घुटन का एहसास नहीं होगा, बाकी गाड़ियों की तरह, देखने मे यह गाड़ी नॉर्मल 9 सीटर के जादा लंबी लगती हैं, नई Tata Sumo की डिजाइन की बात करें तो यह बाहर से जितना आकर्षक है उतनी ही अंदर से मजबूत है,
दोस्तों कार मे सबसे जरूरी होती है लाइट, और इसमे लाइट आपको Senser led मिलती है जो की आपकी कर के इंजन पर लोड न देते हुए, बेसुमार रोशीनी देती है,
और यह गाड़ी के grill पर लगा logo काफी बेहतरीन लग रहा हैं, जिससे की गाड़ी और बढ़ जाता है, और इसमे आपको बहुत से कलर देखने को मिल जाएंगे, वो भी base मॉडेल मे ही,
जैसा की आप जानते ही हैं की Tata की कार सैफ्टी और मजबूती मे सबसे आगे आती हैं,
और यह कार 9 सीट सैफ्टी provide कराती है,
और इसमे बिल्कुल 4 व्हील Mahindra Thar के तरह है, और यह कर पहले भी hill station के लिए खरी उतरी है, जिसके दावा कंपनी आज भी करती है ,की यह प्रवर्ती इलाकों के लिए बहुत ही comfortable हैं
और पढे:RRR Roars Again: राजामौली ने न्यूयॉर्क क्रिटिक्स टॉप प्राइज जीता
और इसके suspension की बात करें तो यह on road के साथ साथ off road मे भी Comforty चलती हैं
9 सीटर होने के बाद भी इसमे पीछे सामना रखने के लिए काफी जगह मिलती है, जो की आपको लंबे tour पर जाने के समय मे काफी काम आएगा
चलिए जानते हैं Tata Sumo की New Variant का New Feature:
Tata Sumo मे Baby safety lock मिलता हैं , और keyless start मिलता हैं जो की आपको बिना चाभी के आपकी कार को स्टार्ट करने मे मदद करेंगा
Digital USB सपोर्ट भी मिलेगा, और साथ ही Sms Alert भी, जिससे आपको अपनी गाड़ी चलाते समय फोन को चेक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी
साथ ही इसमे call answering का फीचर मिलेगा with Bluetooth Support के साथ, यह फीचर कार की सैफ्टी को मद्दे नजर रेखते हुए कंपनी ने पूरा खयाल रखा हैं
इस new variant मे LCD support भी मिलता है
Dual Air Bag के साथ Powerfull Brake
Tata की गाड़ियों की तरह ही Tata Sumo का Engine Powerfull होने के बाद भी, आपको अच्छा Mileage देती हैं