Urvashi Rautela ने ब्लैक कलर के ड्रेस को कंधे से नीचे किया तो फैंस के होश उड़ गए

Urvashi Rautela अपने बोल्ड फोटोशूट और कुछ गिनती के फिल्मों के लिए जानी जाती है, ज़्यादातर वो अपने हॉट और सेन्सुयस फोटो के लिए फैंस के दिलों में जगह बना लेती हैं| इस बार भी उन्होने कुछ ऐसे ही फोटो पोस्ट किए हैं जिनहे देखकर फैंस के होश उद गए | उर्वशी रौतेला का ये फोटो देखकर कोई Gorgeous Image लिख रहा है तो कोई Hot लिखते नहीं थक रहा है |
Urvashi Rautela का पोलका डॉट ड्रेस मे अनोखा अंदाज़
अगर पोस्ट किए हुये फोटो की बात करें तो इसमे उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने ब्लाक और व्हाइट पोलका डॉट वाली टॉप तो कंधे से नीचे सरकाती नजर आ रही हैं |
View this post on InstagramYou May Like
और मानना पड़ेगा बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी इस ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं, इसी पोस्ट को आगे स्क्रोल करने पर देखा जा सकता है की इनहोने एक और फोटो पोस्ट की है जो की और फोटो का बालक अँड व्हाइट वर्जन है |
Urvashi Rautela ने ये फोटोशूट L’OFFICIEL AUSTRIA नामक एक मैगजीन के लिए करवाया है और उनका ऐसा दावा है की इस मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाने वाली वो पहली भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल हैं | और उर्वशी ने इस बात का ज़िक्र अपने ओस्त के कैप्शन में भी किया है ; वो लिखती हैं
Truly honoured to be the 1st Indian to be featured on the Cover of @lofficielaustria 🥤#UR1
livin in a dream world 🌎इससे पहले भी उर्वशी रौतेला ने काफी खूबसूरत और बोल्ड फोटो पोस्ट कर चुकी हैं एक पोस्ट में उन्हे लाल रंग के लहंगे और दुपाते के साथ देखा जा सकता है| इसी कपड़े में उन्होने काफी फोटो पोस्ट किए हुये हैं उनके हाथ में एक एम्ब्रोडेरी किया हुआ पर्स भी है |
एक और फोटो में वो हरे रंग (तोता कलर) के ड्रेस में झूले पर कहड़े होके झूलते हुये नज़र आ रही है | इस पोस्ट को लगभग 3 लाख लोगो ने लाइक किया है और विऊज मिलियन्स में हैं
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने करियर की शुरुआत सन्नी देओल के साथ सिंह साब दी ग्रेट से की थी, 2022 में उनकी 3 फिल्में रिलीज होनी हैं जो की Dil Hai Gray, Black Rose और एक Untitled Films है|
Please Subscribe Us at Google News
![]()
Copyright © 2023, All Rights Reserved.