Urfi Javed: अखिर कैसे हुआ पोर्न साईट पर उर्फी जावेद का पिक्चर अपलोड?

C4e46d6f58d0dfc5857c7b0091a2a47d
by Published On May 2nd, 2022 4:16 pm (Updated On May 2, 2022)

यह तो आप सब जानते ही है कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अनोखे अंदाज के कपड़े पहनने की वजह से अक्सर अखबारो के हेडलाइन में बनी रहती है, अपने डिजाइन किए हुए अलग किस्म के कपड़े पहन कर जब भी वो अपने घर से बाहर निकालती है मानो कॉन्ट्रोवर्शि सुरु हो जाती है, लेकिन आपको बता दी इस बार अपने अनोखे फैशन सेन्स की वजह से नहीं ब्लकि किसी अलग कारण की वजह से वो सुर्खियों में बनी हुई है, दरअसल बात यह है कि उर्फी जावेद के एक इंटरव्यू से बहुत ही चौका देने वाली बात पता चली है जो कि उनके बचपन से जुड़ा हुआ है। हाल ही मैं अमृता राव संग आर जे अनमोल के साथ एक इंटरव्यू के जरिए उर्फी जावेद ने बताया के जब वो 15 साल की थी तब उनकी एक पिक्चर को किसी ने पोर्न साईट में अपलोड कर दिया था।

Urfi Javed: जानिए असल में हुआ क्या था!

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद ने हाल ही मे बहुत ही चौकाने वाला किस्सा एक इंटरव्यू के जरिए शेयर किया है, उर्फी जावेद उत्तर प्रदेश राष्ट्र के लखनऊ सहर की है उन्होंने बताया के जब वो 15 साल की थी तब उन्होंने एक ऑफ शोल्डर टॉप पहना हुआ था जो कि उन्होंने खुद ही एक टॉप को काट कर बनाया था, क्यूंकि वो जहा रहती थी वहां ऑफ शोल्डर टॉप नहीं मिलते थे, अपने बनाए हुए ऑफ शोल्डर टॉप को पहन कर पिक्चर्स क्लिक कर के उन पिक्चर्स को उन्होंने फेसबुक पर अपलोड किया था और फिर किसी ने उन ही पिक्चर्स को पोर्न साईट पर अपलोड कर दिया।

Urfi Javed

जानिए उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने क्या जवाब दिया सफेद रिफिलिंग वाली स्कर्ट के oops moment के बारे में

You May Like

जब उर्फी जावेद को उनके सफेद रिफिलिंग वाली स्कर्ट वाले oops moment के बारे में पूछा जाता है तो वो कहती है कि उनके साथ जब यह हादसा हुआ था तब उन्होंने इसे बहुत मुश्किल से फेस किया था, और ऐसे सिचुयेशन में इंसान लड़ सकता है या मर सकता है, वो मर नहि सकती इसी लिए उन्होंने लड़ना चुना।

बॉडी पर चिपकाये थे फूल, फॅमिली ने भी बहुत सुनाया था

अमृता राव संग आर जे अनमोल के साथ एक इंटरव्यू के जरिए उर्फी जावेद ने बताया के उन्होंने कहा कि वो सिर्फ एक बहुत ही नॉर्मल सा ट्यूब टॉप था जो को उर्फी ने डिजाइन कर पहना था वो बहुत ही नॉर्मल सा ट्यूब टॉप था लेकिन फिर भी उर्फी को ही सबने गलत बताया था और उर्फी ने यह भी बताया की उन के सहर वाले, आश-परेशा के सभी यहां तक कि उनके फॅमिली के मेंबर्स ने भी उनको बहुत कुछ सुनाया था, उनसे कहा था कि वो लड़की हो कर कैसे ऐसे किस्म के कपड़े कैसे पहन सकती है और उसकी जुर्रत कैसे हुई ऐसे बॉडी पर फूल चिपका कर फेसबुक पर अपलोड करने की। हालाकि आपको बता दे उर्फी के पूरे बदन पर फूल चिपकाने के बाद जब उन्होंने उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था तब जैसे के नेगेटिव कमेंट्स का भूचाल आ गया था।

Please Subscribe Us at Google News Urfi Javed: अखिर कैसे हुआ पोर्न साईट पर उर्फी जावेद का पिक्चर अपलोड?