Urfi Javed ने दिया 440 वोल्ट का झटका, पर्पल कलर की बिकिनी में ट्रांसपेरेंट पैंट

by
Published On April 22nd, 2022 3:31 pm (Updated On April 22, 2022)

जब Urfi Javed की बात आती है तो वह ड्रेस के मामले में हर सोच से परे कपड़े पहनने से नहीं हिचकिचाती हैं। इस बार भी जब उर्फी जावेद (Urfi Javed) पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं तो उनकी ड्रेस देख हर कोई हैरान रह गया. सामने आए वीडियो में उर्फी बिकिनी के साथ ट्रांसपेरेंट पैंट पहनकर होटल पहुंचीं.

Urfi Javed बैंगनी रंग की बिकिनी पहने हुए हैं

इस लेटेस्ट वीडियो में उर्फी जावेद पर्पल कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि इन कपड़ों को पहनकर उर्फी मुंबई के एक आलीशान होटल में भी गई थीं। जहां उर्फी को जिसने भी देखा वो बस उसे देखता ही रह गया.

Urfi Javed ने ट्रांस्परेंट पैंट पहनी

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने लुक को अलग करने के लिए ट्रांसपेरेंट पैंट पहनी हुई है। इसके साथ ही उनके लुक को कम्पलीट करने के लिए कान में हाई हील्स, ईयररिंग्स और बाल खोल रखे हैं।

Urfi Javed with amazing dress

इस तरह चला

वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने होटल में प्रवेश किया, आसपास के लोग उन्हें देखने लगे। हालांकि, उर्फी अपनी धुन पर चलती रही और लिफ्ट में चली गई। इसके बाद वो तुरंत बाहर आईं और पपराजी के सामने जमकर पोज देने लगीं.

शर्ट के बटन खोलें

इससे पहले उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उर्फी कैमरे के सामने सिर्फ व्हाइट कलर की शर्ट पहने नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने सफेद रंग की इस शर्ट के सामने से बटन खोले थे। जिसमें उनके क्लीवेज साफ नजर आ रहे थे. अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए उर्फी ने गले में हैवी चोकर स्टाइल नेकलेस पहना था। इसके साथ ही बालों का जूड़ा भी बनाया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘नो पेन एंड नो गेन।’ उर्फी के इस वीडियो पर राखी सावंत ने कमेंट करते हुए आग का इमोजी बनाया।

Please Subscribe Us at Google News Urfi Javed ने दिया 440 वोल्ट का झटका, पर्पल कलर की बिकिनी में ट्रांसपेरेंट पैंट