Sherlyn Chopra ने पूछा गुस्ताख़-ए-राम, गुस्ताख़-ए-सीता की क्या सज़ा है ?

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस Sherlyn Chopra ने एक विडियो जारी कर पूछा है गुस्ताख़-ए-राम, गुस्ताख़-ए-सीता की क्या सज़ा है ।

IMG 20230425 075629 Scaled
by Published On December 22nd, 2022 11:42 am (Updated On December 22, 2022)

आज ही Sherlyn Chopra ने एक विडियो जारी किया और उन मुस्लिम करट्टरपंथियों से पूछा है की अगर गुस्ताख़-ए-रसूल की सज़ा सर तन से जुदा है तो जो लोग आए दिन सीता मैया और भगवान राम और हिन्दू धर्म पे भड़काऊ टिप्पणी करते हैं उनकी क्या सज़ा होनी चाहिए ।

इस विडियो में Sherlyn Chopra एक काउच पर बैठी नज़र आ रही हैं और जब रिपोर्टर उनसे पूछता है की ” गुस्ताख़-ए-रसूल की सज़ा सर तन से जुदा” वाले बयान और फतवे पर आपका क्या कहना है तो वो अपने अंदाज़ में ये जवाब देते हुये सुनी जा सकती हैं की

अगर “गुस्ताख़-ए-रसूल की सज़ा सर तन से जुदा” तो गुस्ताख़-ए-राम की क्या सज़ा है, गुस्ताख़-ए-सीता की क्या सज़ा है ? गुस्ताख़-ए-लक्ष्मी जी की क्या सज़ा है ? गुस्ताख़-ए-भगवा की क्या सज़ा है ? क्यों ऐसी दोहरी मानसिकता क्यों ? ऐसी दोहरी मापदण्डों का मैं खंडन करती हूँ ।

Sherlyn Chopra का वायरल विडियो