Urfi Javed का लेटेस्ट फैशन देख खुला रह जाएगा मुह, कपड़ो की जगह शरीर पर चिपकाये फूल

by
Published On May 1st, 2022 12:52 pm (Updated On May 1, 2022)

उर्फी जावेद (Urfi Javed) भी अब करने लगी है हॉलीवुड हीरोइन को फॉलो।  फॉलो से हमारा मतलब हैं की वो इन दिनों हॉलीवुड हेरोइनो को ड्रेसिंग स्टाइल फॉलो करती हुई दिखाई दे रही हैं।  उर्फी जावेद (Urfi Javed) जिसे हमने कुछ समय पहले बिग (Big Boss OTT) बॉस ओटीटी पर देखा गया था। मगर उन्हें इतनी पहचान तो तब भी नहीं मिली जितना उनके इस नए फैशन सेंस की वजह से उन्हें लोगो के बिच जाना जाता हैं। वो जयादातर मुंबई की सडको पर अपने निराले अंदाज और कपड़ो में नजर आती हैं।

जिन हेरोइंस को उर्फी जावेद (Urfi Javed) फॉलो करती हैं फैशन के मामले में ,उनमे (Rihanna) रिहाना, (Jennifer) जेनिफर मुख्य तोर पर हैं। कभी वो (Rihanna) रिहाना की तरह फाइल ड्रेस पहने हुए नजर आती है। तो कभी (Jennifer) जेनिफर लोपेज की वरसाच की सेफ्टी पिन ड्रेस को अपने वर्जन में बदल देती है।  इस बिच उनका एक और नया फैशन रूप का वीडियो सामने आया और फिर से उर्फी ने सबके होश उडा दिए। (Hollywood) हॉलीवुड में इस तरह का फैशन बहुत आम बात हैं लेकिन अगर बात करे हम अपने भारत की तो यहाँ इस तरह का फैशन सेंस कोई आम बात नहीं।

Urfi Javed
Instagram

भारत के अंदर इस तरह की ड्रेसेस नहीं पहनी जाती।  भारत में भी फैशन को फॉलो किया जाता हैं पर हॉलीवुड की हेरोइन के मुकाबले नहीं। लेकिन अब हॉलीवुड हेरोइंस का फैशन अब भारत में उर्फी जावेद के वजह से आ रहा हैं।  पर इस वजह से उर्फी जावेद को बहुत ज्यादा ट्रोल किया जाता हैं।  जब भी वो इस तरह का फैशन करती है ,

अपनी फोटोज और वीडियोस इंटरनेट के ऊपर डालती हैं।  तब उनकी जमकर सोशल मीडिया पर ट्रॉलिंग की जाती है।  कई लोगो का मानना है की उन्हें फैशन का सेंस नहीं है तो कुछ का मानना है की वो बेशरम है और अपने आप को लोगो के बिच अटेंशन दिलवाने के लिए अपनी बॉडी शमिंग कर रही है तो कुछ का मानना है की उर्फी को इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा इस वजह से वो ये सब हरकते करने पर उत्तरी है।इन दिनों उर्फी जावेद का एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा हैं

जिसमे उन्होंने टॉप नहीं पहना और शरीर के ऊपर फूल चिपकाये हुए है। उर्फी का ये वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर डाला है।  उर्फी जावेद का ये लुक वोग के फेमस फोटोशूट की याद दिलाता है जिसमे बेयोंसे ने इस लुक को उस फोटोशूट के लिए अपनाया था। पर उर्फी ने इसमें अपनी एक्स्ट्रा एफर्ट डालके अपना अलग ही फैशन लुक दिया हैं।

इससे पहले भी उर्फी जावेद के एक लुक को लोगो के बिच चर्चा में दाल दिया।  कुछ समय पहले उर्फी ने ब्रा लेस और डीप नेक टॉप पहना था। बिग बोस की जरनी खतम होने के बाद उर्फी पंजाब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा  बनना चाहती है।  उर्फी ने अपने पहनावे के चक्र में काफी ट्रॉलिंग का सामना किया है।  कई लोग उनके कंसर्न में उनसे सवाल करते है और उनसे पूछते है की आखिर वो क्यों अपनी इतनी बेज्जती करवाती है इस तरह के कपडे पहनकर उन्हें क्या मिलता है सिवाए ट्रॉलिंग के।

उन्हें अपने ऊपर ध्यान देने की सकत जरूरत है।  ताकि वो इंडस्ट्री के अंदर के अच्छी पहचान के साथ काम कर सके। समझाया तो उर्फी को बहुत लोगो ने है पर क्या उन पर कोई असर हुआ , क्या वो अपने इस ड्रेसिंग स्टाइल के साथ हमेसा रहेगी , या फिर लोगो के सलाह के अनुसार वो खुद में बदलाव करेगी।  उर्फी जावेद का फैसला जो भी हो वो तो हमे जल्दी ही पता चल जाएगा |

Please Subscribe Us at Google News Urfi Javed का लेटेस्ट फैशन देख खुला रह जाएगा मुह, कपड़ो की जगह शरीर पर चिपकाये फूल