इस हरियाणवी डांसर को देखकर भूल जाएंगे सपना चौधरी का डांस, वीडियो वायरल

by
Published On June 1st, 2021 11:44 am (Updated On June 1, 2021)

इस बीच इंडस्ट्री की पॉपुलर डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori)का एक वीडियो इन दिनों सर्च किया जा रहा है.

इस वीडियो में गोरी नागोरी Gori Nagori ने शानदार डांस किया है. वैसे भी गोरी नागोरी Gori Nagori अपने डांस स्टेप्स के लिए जानी जाती हैं. गोरी नागोरी का यह हरियाणवी गाना, जो यूट्यूब सेंसेशन रह चुका है।

Gori-Nagori-1

यही गाना गोरी नागोरी, अजय हुड्डा,Ajay Hooda आरजू ढिल्लों Aarju Dhillon और रवि हुड्डा Ravi Hooda पर फिल्माया गया है। गाने का टाइटल ‘संत’ है। इस गाने में गोरी नागोरी के अलावा अजय हुड्डा और आरजू ढिल्लों की केमेस्ट्री भी जबरदस्त है। गाने को भी अजय हुड्डा ने लिखा है और गाने का वीडियो भी अजय हुड्डा ने ही डायरेक्ट किया है।

गाने को हरियाणवी संगीत जगत के लोकप्रिय गायक गगन हरियाणवी और मनीषा शर्मा ने गाया है। संगीत अरविंद जांगिड़ का है। गाना इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. यही वजह है कि इसे अब तक 11 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ‘मोर हरियाणवी’ यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुए गाने के वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.

Please Subscribe Us at Google News इस हरियाणवी डांसर को देखकर भूल जाएंगे सपना चौधरी का डांस, वीडियो वायरल