इस हरियाणवी डांसर को देखकर भूल जाएंगे सपना चौधरी का डांस, वीडियो वायरल
इस बीच इंडस्ट्री की पॉपुलर डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori)का एक वीडियो इन दिनों सर्च किया जा रहा है.
इस वीडियो में गोरी नागोरी Gori Nagori ने शानदार डांस किया है. वैसे भी गोरी नागोरी Gori Nagori अपने डांस स्टेप्स के लिए जानी जाती हैं. गोरी नागोरी का यह हरियाणवी गाना, जो यूट्यूब सेंसेशन रह चुका है।
यही गाना गोरी नागोरी, अजय हुड्डा,Ajay Hooda आरजू ढिल्लों Aarju Dhillon और रवि हुड्डा Ravi Hooda पर फिल्माया गया है। गाने का टाइटल ‘संत’ है। इस गाने में गोरी नागोरी के अलावा अजय हुड्डा और आरजू ढिल्लों की केमेस्ट्री भी जबरदस्त है। गाने को भी अजय हुड्डा ने लिखा है और गाने का वीडियो भी अजय हुड्डा ने ही डायरेक्ट किया है।
You May Like
गाने को हरियाणवी संगीत जगत के लोकप्रिय गायक गगन हरियाणवी और मनीषा शर्मा ने गाया है। संगीत अरविंद जांगिड़ का है। गाना इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. यही वजह है कि इसे अब तक 11 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ‘मोर हरियाणवी’ यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुए गाने के वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.
Please Subscribe Us at Google News
Copyright © 2023, All Rights Reserved.