Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर) की लाड़ली आयी बॉलीवुड की दुनिया में मात देंगी और अदाकाराओं को

by
Published On May 26th, 2022 4:40 pm (Updated On May 26, 2022)

Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर) अपनी पहचान के मोहताज नहीं Sachine (सचिन) की बेटी Sara Tendulkar (सारा तेंदुलकर) अपनी सोशल एक्टिविटीज को लेकर काफी पॉपुलर हो रही हैं। Sachin (सचिन) की बेटी Sara Tendulkar (सारा तेंदुलकर) मॉडलिंग फ़ील्ड में कदम रख चुकी हैं सारा नेटिजेंस के बीच काफी मशहूर हैं वह सिर्फ २४ साल की हैं ।

इस उम्र के पड़ाव में बॉलीवुड में उनका ये कदम एक नयी सनसनी ला सकता है ।
सुन ने में आया है कि सारा अपना बॉलीवुड डेब्यू जल्द ही करेंगी सारा भी अन्य स्टार किड्स की तरह सोशल मीडिया पे एक्टिव रहा करती हैं ।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सारा ने अपनी शिक्षा धीरू भाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल से की है ।

 Sachin Tendulkar

Sara (सारा) की माँ पेशे से एक डॉक्टर हैं लेकिन सारा ने अपने लिए एक अलग ही राह चुनी है ।यह अफवाहों से कुछ हद तक ज्यादा भी हो सकता है और काम भी
बहरहाल सारा की एक्टिंग में काफी रूचि है उन्होंने एक्टिंग के कुछ सबक भी लिए हैं इसी के साथ उन्होंने काफी ब्रांड्स को एंडोर्स भी किया है।
सारा अपनी प्रोफाइल को बनाये रखती है वह अपनी एक्टिंग स्किल्स से सबको हैरान भी कर देती हैं। वह बेहद्द टैलेंटेड हैं ।

वह जो भी निर्णय लेती हैं गौरतलब है की उसमे. पेरेंट्स का फुल सपोर्ट रहता है।
अब देखना यह है कि सारा अपने करियर की उड़ान को कौनसा नया मोड़ देती हैं ।

Please Subscribe Us at Google News Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर) की लाड़ली आयी बॉलीवुड की दुनिया में  मात देंगी और अदाकाराओं को