Sapna Chaudhary Haryanvi Song: सपना का ये न्यू सॉन्ग धूम मचा रहा हैं और अपने को-स्टार मोहित जांगिड़ कें साथ देखा गया

0d4250e2380244463cfedc078c240a63
by Published On May 17th, 2021 1:26 am (Updated On May 20, 2021)

जेवड़ी सॉन्ग जो की सपना चौधरी (sapna chaudhary)का इस साल रिलीज हुआ हैं और ये सॉन्ग अपने फेंस के बीच खूब सुना जा रहा है और वायरल हो रहा हैं फेंस को सपना चौधरी और मोहित जांगिड़ (Mohit Jangid)दोनों को एक साथ देख कर फेंस को बहुत पसंद आ रहा हैं | और विडियो पर 14 तो 16 लाख व्यूज पार हैं और दोनों की केमिस्ट्री खूब जम रही हैं।

Sapna Chaudhary New Haryanvi Song: हरियाणा की सुपर क्वीन डांसर सपना चौधरी का अभी एक सॉन्ग पर खूब धूम मचा रहा है जिन पर उनके फेंस पूरा पागल हैं फिदा हैं और जम कर मस्ती करते नजर आए हैं

ऐसे तो सपना चौधरी (sapna chaudhary)कई गाने ऐसे है जो लोगो को फिदा कर देता है और झूमने पर मजबूर कर देता हैं और ऐसे कई गाने हैं जो की बहुत पहले ही रिलीज हुआ लेकिन आज भी लोग उन कें गाने पर खूब झूमते मस्ती करते हैं और कई ऐसे प्रोग्राम होते है जहा सपना चौधरी का गाना तो बजता ही हैं और लोग खूब ठुमके लगाते हैं और दों गाने तो डीजे पर तो हमेसा ही बजता रहता है तेरी आंख्या का यो काजल गाना और गजबण सपना का गाना तो लोगो खूब पसीन्दा हैं

और अभी लेटैस्ट सॉन्ग जो की सपना चौधरी का ये सॉन्ग खूब पसंद किया जा रहा हैं और सोश्ल मीडिया प्लेट फॉर्म पर खूब सुना जा रहा देखा जा रहा हैं और ये सॉन्ग का नाम है जेवड़ी हरियाणवी सॉन्ग और इस सॉन्ग मे सपना चौधरी बहुतखूबसूरत नजर आ रही हैं और इस सॉन्ग में बिल्कुल देशी लूक मे दिख रही है बिल्कुल हरयानवी कमीज सलवार और लंबी चोटी मे दिख रही हैं और बहुत खूबसूरत लग रही हैं इन ड्रेस में| और इस सॉन्ग मे जो को-स्टार नजर आ रहे हैं वो हैं मोहित जांगरा हैं और इस सॉन्ग मे जिनका आवाज़ हैं उनका नाम हैं सोमवीर कथुरवाल और ये सॉन्ग सोश्ल मीडिया पर खूब व्यूज ले रहे हैं अब तक 14 तो 16 लाख व्यूज पार हैं और बता दे आपको की इस सॉन्ग को इस साल ही मार्च में रिलिज किया गया था।

You May Like

sapna chaudhary with mohit jangid new song

और इस सॉन्ग के विडियो मे दिखने मे आ रहा हैं की मोहित जांगिड़ हमेसा सपना चौधरी को मनाने में लगें रहते हैं और आपको इस सॉन्ग में हैंडसम स्मार्ट मोहित जांगिड़ (Mohit Jangid)भी लग रहें हैं और तो और दोनों लोग की केमिस्ट्री भी खूब जम रहा हैं और इस सॉन्ग मे एक्टिंग डांसिंग की बात करे तो दोस्तों वो तो पता ही होगा की सपना चौधरी (sapna chaudhary)तो डांसर क्वीन हैं और मोहित भी पूरा साथ दिया हैं इस विडियो में |

Please Subscribe Us at Google News Sapna Chaudhary Haryanvi Song: सपना का ये न्यू सॉन्ग धूम मचा रहा हैं और अपने को-स्टार मोहित जांगिड़ कें साथ देखा गया