इश्क़ विश्क अगेन (Ishq Vishk Again) हुआ सीक्वेल का एलान

E801315e6e0a45330ebcb7fb55d59c71
by Published On June 3rd, 2022 11:49 am (Updated On June 3, 2022)

Ishq Vishk Again Updates:- 2003 की कहानी को 2022 में नए तरीके से दिखाया जाएगा जिसमें शाहिद (Shahid) और अमृता (Amrita Rao) की जगह इस बार रोहित सराफ (Rohit Saraf), पशमीना रोशन (Pashmina Roshan), जिबरान खान और नैला गरेवाल होंगी।

शाहिद कपूर की फिल्म इश्क़ विश्क जब आयी थी तब उस फिल्म ने सुर्खिया बटोरी थी तब से लेकर अब तक शाहिद बुलंदियों पर पहुंच चुके हैं। उड़ता पंजाब और कबीर सिंह जैसी फिल्मो में काम करने के बाद एक स्टाइल आइकॉन बन चुके हैं ।

कभी हैदर तो कभी कबीर सिंह के किरदार में नजर आए शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने अब तक के करियर में कई दमदार रोल निभाए और हर किसी के दिल में खास जगह भी बना ली।

लेकिन उनकी पहली फिल्म इश्क विश्क (Ishq Vishk ) हमेशा हर किसी के लिए खास रहेगी।ये एक रोमांटिक कॉलेज ड्रामा था जो उस दौर की ऑडियंस को खूब भाया. वहीं अब खबर है कि इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है।

Ishq Vishk Again

You May Like

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। साल 2003 में इश्क विश्क से शाहिद ने अपने करियर का आगाज किया था अब उसी कहानी को नए तरीके से दिखाया जाएगा।

जिसमें लीड रोल में रोहित सराफ, पशमीना रोशन, जिबरान खान और नैला गरेवाल होंगी। फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि ये भी एक कॉलेज ड्रामा ही होगी. जो इसकी थीम रह चुकी है ।

जैसे ही इस फिल्म का ऐलान किया गया तो सोशल मीडिया पर इसे लेकर अलग अलग कमेंट भी आने लगे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा – ‘अब लोगों को कॉलेज ड्रामा और कॉलेज रोमांस में कोई दिलचस्पीनहीं है’. तो दूसरे यूजर ने कमेंट किया ‘बॉलीवुड का स्तर धीरे धीरे नीचे गिरता जा रहा है’ वहीं कुछ यूजर्स ने तो शाहिद और अमृता को ही दोबारा कास्ट करने की मांग कर डाली।

फिल्म इश्क विश्क साल 2003 में रिलीज हुई थी जिसमें शाहिद कपूर, अमृता राव, शहनाज ट्रेजरीवाला और विशाल मल्होत्रा ने लीड रोल निभाया था. फिल्म लोगों को खूब पसंद भी आई थी। अब देखना ये है कि फिल्म का प्रदर्शन लोगो के दिल में पहले की तरह उतर पता है या नहीं ।

Please Subscribe Us at Google News इश्क़ विश्क अगेन (Ishq Vishk Again) हुआ सीक्वेल का एलान