गौतम नैन (Gautam Nain) ने शेयर की अपने बेटे की तस्वीर

by
Published On June 1st, 2022 1:58 pm (Updated On June 1, 2022)

कुमकुम भाग्य (Kum kum bhagya) के फेम गौतम नैन (Gautam Nain) और सोफी मार्चू ने अपने बेटे की पेहली तस्वीर सोशल मीडिया के ज़रिये किया शेयर:

गौतम नैन की बात करे तो वो इन दिनो कुम कुम भाग्य मे नज़र आ रहे है।उन्होने अपनी लॉन्ग टाईम गर्लफ्रेंड सोफी मार्चू (इंडोनेशियाई एंटरप्रेन्यर और ऐक्ट्रेस) कॉ कुच समय तक डेट करने के बाद उनसे शादी रचायी।और दोनो 12 अप्रैल 2022 कॉ पेरेन्टस बने।गौतम नैनै और उनकी पत्नी सोफी मार्चू ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपने बेटे की तस्वीर।

सोशल मीडिया पर जताई खुशी:

12 अप्रैल 2022 कॉ गौतम नैन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट क्ए ज़रिये

से खुश्खबरी जताई थी के वो एक बेटे के पिता बन गये है।इस फोटो मे गौतम (Gautam Nain) अस्पताल के कपड़ो पहने हुए है।और उन्होने अपने बेटे कॉ सीने से लगया हुआ है।उत्साहित होते हुए उन्होने कहा की वो एक बेटे के पिता बन गये है और पिता बनने का एहसास सबसे अच्छा।

पेहली बार शेयर की बेटे की तस्वीर:

24 अप्रैल 2022कॉ गौतम नैन मे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की और अपने बेटे का चेहृरा दिखाया।फोटो मे नन्हे मुन्हे बेटे कॉ एक इंडोनेशियन बॉय के रूप मे ब्राउन और ब्लैक कलर के धारिधार शर्ट,ब्राउन और वाइट प्रिटेंड धोती स्टाइल पैंट और एक मुचिंग प्रिंटेद पगडी के साथ देखा जा रहा है।

Gautam Nain

फोटो मे बेबी बॉय आराम से सोते हुए नज़र आ रहे है।और वोह काफी क्यूट लग रहे है इसे शेयर करते हुए गौतम ने लिखा “नमस्कार अंकल ऐण्ड आंटी मेरा नाम इशान नैन है मेरा पापा @gautam nain_official और मेरि मा @sofiemarchue

जानिए पिता बनने के नाद गौतम नैन ने क्या कहा:

गौतम नैन ने मीडिया से अपनी खुशी ज़ाहीर करते हुए कहा:मै सबसे खुश इन्सान हूँ।मुझे किसी चीज़ का कोई अफसोस नही है।ऐसा लगता है सब कुच दिया है भगवान ने जो मै चाहता था।एक नये पिता के तौर पे मै अपने छोटे बच्चे के डायपर बदलने,दूध की बॉटल बदलने मे,और नर्सरी राईम गाने का आनन्द लेते हुए,मै अपनी नयी और सबसे खुबसूरत ऐडवेंचर राइड पर जाऊंगा।

जानिए पिता बनने के बाद गौतम को कैसा लगा:

गौतम ने मीडिया मे अपने पिता बनने के एहसास के बारे मे कहा-“जब मैने पेहली बार अपने बेटे को गोद मे लिया तो मजे लगा मुझे मेरि जिन्दगी का लहास शक्ती या इनाम मिल गया हो।

जो मेरे जीवन का सबसे सुन्दर और आनन्दमये बनाने वाली है।एक दिन जब वो बडा हो होगा तो वो मेरे जैसा ही होगा मुझसे कयी अधिक होगा।ये आज मेरी ज़िन्दगी का सबसे खास दिन है।पैटरनिटी लीव लेने के बाद एक पिता की ड्यूटी को पूरा करने के बाद और आगे कहा “मुझे अब और अधीक जिम्मेदार होना होगा।जैसे मै अपने बच्चे को दुनिया मे लाना चाहता और सभी कर्तव्यो को पूरा करना चाह्ता था

जैसे मेरे माता पिता ने मुझे दुनिया मे लाया और सभी कर्तव्यो को पूरा किया।मै और मेरि पत्नी निश्चित तौर पर अपनी समय को मैंनेज करेंगे ताकी हम सबसे अच्छे माता पिता और अच्छे प्रोफ़ेशनल के रूप मे सामने आये।

Please Subscribe Us at Google News गौतम नैन (Gautam Nain) ने शेयर की अपने बेटे की तस्वीर