Ankita Lokhande का वीडियो हुआ वायरल – कहा बहन से करती है नफरत

by
Published On April 23rd, 2022 4:34 pm (Updated On April 23, 2022)
Ankita Lokhande VIRAL VIDEO: पवित्र रिश्ता में अर्चना का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को आज कौन नहीं जानता | उन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शको के मन में अपनी एक खास और अलग पहचान बनाई है |पहले लोग अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को सिर्फ अर्चना के नाम से जानते थे पर अब उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है की लोग अब उन्हें उनके नाम से जानते है | अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का अर्चना का किरदार बहुत ज्यादा लोकप्रिय हुआ करता था |
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने लव लाइफ को लेकर भी बहुत चर्चित रहा करती है | हाल ही में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी की | शादी के बाद भी फैन फॉलोविंग कम नहीं हुई बल्कि और भी तेजी से बढ़ने लगी | अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन की जोड़ी को फैंस का बहुत ज्यादा प्यार और सम्मान मिला और इन दिनों अभिनेत्री अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है |

Ankita Lokhande का वायरल विडियो

वो इस तरह सोशल मीडिया पर छाई हुई है की फैंस उन्हें नजरअंदाज तो बिलकुल नहीं कर सकते | अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शूट खुद उनकी बहन अंकिता साहू ने किया है बात तब की है जब अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपने फॅमिली के साथ रेस्टोरेंट डिनर करने गयी थी तभी रेस्टोरेंट में अचानक से सोंग प्ले होता है और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे डांस करने लगती है | यह वीडियो हाल ही में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे की बहन अंकिता साहू के अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है | वीडियो के अंदर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का बहुत चुलबुला सा सवभाव नजर आया |
अंकिता साहू के वीडियो सोशल मीडिया पे शेयर करने के थोड़े समय बाद वीडियो तेजी से वायरल होने लगता हैं | अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के इस वीडियो को बहुत ज्यादा लाइक और अनगिनत कमैंट्स मिले है | कई लोगो ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉरवर्ड किया है | एक बात तो साफ़ है इस वीडियो में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के चुलबुले अंदाज़ को बहुत पसंद किया गया हैं | खबरों की माने तो अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इस बात से अपनी बहन अंकिता साहू से काफी नाराज है |
Ankit LOkhande
और गुस्से में आकर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपनी बहन अंकिता साहू से यह तक कह दिया की वो उनसे नफरत करती हैं |यह बात कितनी सच है और कितनी झूठ ये बात तो अभी हम इतने यकीन से नहीं कह सकते | अभिनेत्री अंकिता लोखंडे हाल ही में बाबा सिदिदकी की इफ्तार पार्टी में बनारसी ब्लैक साडी पहने नजर आयी |अभिनेत्री अंकिता लोखंडे बनारसी ब्लैक साडी के अंदर बहुत ही कमाल की लग रही थी |अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ इस पार्टी में फिल्मी जगत से जुड़े और भी कई बड़े सितारे नजर आये |
इस पार्टी का क्रेज तो अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के समेत बाकि फ़िल्मी सितारों में भी देखने को मिला | अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इस पार्टी में अपने हमसफ़र विक्की जैन के साथ आयी | दोनों की जोड़ी बहुत कमाल की और प्यारी लग रही थी |

Please Subscribe Us at Google News Ankita Lokhande का वीडियो हुआ वायरल – कहा बहन से करती है नफरत