गूगल ने अभिनेत्री पी के रोज़ी की 120वीं जयंती पर बनाया उनका एक डूडल। 

इस डूडल को गुलाब के फूलों और फिल्‍म की रील से सजाया गया है. 

अभिनेत्री पी के रोज़ी मलयालम सिनेमा की पहली दलित महिना अभिनेत्री हैं। 

वह किसी भी फिल्म में लीड रोल मे रहने वाली पहली ऐक्ट्रिस थी। 

अभिनेत्री का जन्म 1903 में केरल के तिरुवनंतपुरम में हुआ था। 

उनका अपना पहला रोल 1928 की फिल्म द लॉस्ट चाइल्ड में बतौर लीड रोल में थी। 

इस फिल्म में उन्होंने एक उच्च जाति की महिला की भूमिका अदा की थी जिससे उनका विरोध हुआ था। 

फिल्म में एक सीन के चलते लोगों ने उनका घर तक जला दिया था। 

इसके बाद उन्हे केरल छोड़ तमिलनाडु भागना पड़ा। 

हालांकि, लोग उनके योगदान को भूल चुके हैं मगर वो कई लोगों की बड़ी प्रेरणा भी रह चुकी हैं।