‘बिग बॉस 16’ 4 महीने पहले 16 कंटेस्टेंट्स के साथ हुआ थे शुरू। 

सभी ने अपने-अपने अंदाज में गेम खेला और पॉपुलैरिटी हासिल की.

हालांकि, जनता की वोट की कमी के चलते धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स बाहर होते गए।

प्रियंका चाहर चौधरी टॉप 3 में तो वही  शिव ठाकरे 2nd नंबर पर रहे। 

बिग बॉस 16 की ट्रॉफी तो अपने हाथों में लिया MC Stan ने। 

एमसी स्टेन का इंवॉल्वमेंट प्रियंका और शिव से काफी कम रहा है.

स्टेन के विनर बनते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस इसका जश्न मना रहे हैं.

वहीं कई लोग उन्हें ट्रॉफी के काबिल नहीं बता रहे हैं.

लोग उन्हें ताने दे रहे हैं और उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं। 

तो आप लोगों को क्या मानना हैं इस पर क्या एमसी स्टेन ट्रॉफी के लायक हैं या नही।