शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 हो चुका हैं शुरू और कर रहा हैं मीडिया मे ट्रेंड।
कई बार कंटेस्टेंट्स की कहानिया खूब इंस्पायर तो कभी इमोशनल भी कर जाती हैं.
हाल ही में शो मे ऐसा कुछ हुआ कि सभी जज शॉक्ड होने के साथ इमोशनल भी हो गए।
शो में पिचर आए जिन्होंने अपने बर्बाद होने की कहानी बताई.
उन्होंने बताया कि 2014 में उन्होंने कंटेंट कंपनी खोली थी. जिसका रेवेन्यू सालाना 40 करोड़ था।
उन्होंने बताया की उनकी कंपनी रातों रात गायब हो गई।
शार्क टैंक इंडिया में वे अपनी खोई हुई पहचान को पाने और फिर से अपना नाम बनाने आए हैं.
कंटेस्टेंट की ये कहानी सुनकर सभी शार्क्स हैरान होते हैं.
उनकी कंपनी का नाम Stage बताया जा रहा हैं।
स्टेज की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि इस ऐप की वजह से 1000 हरियाणवी कलाकारों को काम मिला.