Boycott Pathaan की जंग चल रही है ऑनलाइन वहीं इंदौर में Shahrukh Khan का पुतला जलाया गया, फिल्म में भगवा रंग को बेशरम रंग बताकर किया जा रहा है हिंदुओं की भावना के साथ खिलवाड़े, जानें क्या है मांजरा इस पोस्ट में ।
- हिंदुओं की भावना का मज़ाक उड़ाने के बाद फूंका गया शाहरुख खान (Shahrukh खान) का पुतला
- जूते से मारा गया गुटखखोर ‘शाहरुख खान’ के फोटो को
- पठान फिल्म में आपत्तिजनक कपड़ों के साथ हॉट सीन के चक्कर में शाहरुख खान हो रही है थू-थू
- गाने में भगवा रंग को बेशरम रंग बताए जाने पर इंदौर और समस्त भारत की जनता में आक्रोश
- सोशल मीडिया पर उठ रही है #BotcottPathaan की मांग
- इसी बीच लोग शाहरुख को नसेड़ी का बाप बोलकर भी अपना गुस्सा जाहीर कर रहे हैं ।
- शाहरुख के कई पुराने इंटरव्यू भी वायरल हो रहे हैं जिनमे वो दर्शकों का, खासकर के हिंदुओं का मज़ाक उड़ाते भी दिख रहे हैं।
- हिंदुओं का कहना है आखिर कब तक हिन्दू रीति रिवाज का मज़ाक ये बॉलीवुड वाले उड़ाते रहेंगे, कब तक हिन्दू सोता रहेगा ?
कुछ रोज पहले ही पठान फिल्म का गाना ‘बेशरम रंग‘ रिलीज किया गया, जिसमे शाहरुख और दीपिका पादुकोण सालों बाद एक साथ दिख रहे हैं, पर इसी गाने के चक्कर में अब ‘पठान’ फिल्म को ही बैन करने की मांग उठ रही है ।
Boycott Pathaan: इंदौर में जलाया गया Shahrukh Khan का पुतला
इस विडियो में मे देखा जा सकता है की इंदौर की जनता के अंदर कितना ज्यादा आक्रोश है शाहरुख खान के खिलाफ, विडियो में साफ देखा जा सकता है की लोग बॉलीवुड के बादशाह का न सिर्फ पुतला जला रहे हैं बल्कि चप्पलों से मार भी रहे हैं ।
https://twitter.com/KumaarSaagar/status/1603250018051575809
लोग पोस्टर जलाने के साथ ही जय श्रीराम का नारा भी लगाते हुये दिख रहे हैं ।
लोगो का कहना है की दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने इसमे भगवा रंग को बदनाम करने की साजिश रची है। इस गाने में दीपिका पादुकोण भगवा रंग के बहुत ही छोटे कपड़े में शाहरुख खान के साथ intimate होते दिख रही हैं ,जिसे देखकर लोग खासा नाराज हैं और फिल्म को बैन करने की मांग भी कर रहे हैं और इसीकड़ी में इंदौर और देश के अन्य शहरों में शाहरुख खान के पुतले जलाए जा रहे हैं ।
वहीं शाहरुख खान के कुछ फैन उनके समर्थन में भी ट्वीट कर रहे हैं और फैंस और ट्रोलर्स के बीच अब ऑनलाइन घमासान छेड़ा हुआ है । लोग कह रहे हैं गुटखाखोर हकले खान की फिल्म का हश्र भी आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसा होगा । हम इसकी फिल्में नहीं देखने जाएँगे तभी ये सुधरेगा ।
आपको क्या कुछ कहना है इस बॉयकॉट कल्चर पे हमें कमेनय बॉक्स में बताइये
1 thought on “Boycott Pathaan: इंदौर में जलाया गया Shahrukh Khan का पुतला”